SITAPUR : बारिश ने बिगाड़े हालात, जगह जगह जल जमाव, घरों से निकलना हुआ मुश्किल

(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। दो दिन लगातार हो रही बारिश ने अब छकाना शुरू कर दिया है। लगातार हो रही बारिश से शहर के हालात बिगड़ते दिखाई दे रहे है। और लोगों का घरों से निकलना मुश्किल होता जा रहा है। जगह जगह जल भराव भी देखने को मिल रहा है लोगों को पानी के बीच से हो कर गुज़रना पड़ रहा है।

बारिश में सब्जी का ठेला ले कर जाता युवक
बारिश में रेनकोट पहन कर जाता युवक

जनपद में रविवार शाम से शुरू हुई बारिश से मौसम तो सुहाना हुआ है लेकिन लोगों को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है। रविवार से बारिश कभी रिमझिम रिमझिम तो कभी झमाझम झमाझम बारिश होती जा रही है। इस बारिश से शहर से ले कर कस्बों तक लोगों को कीचड़ और जल भराव जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले चौबीस घंटे तक रुक रुक या तेज़ बारिश के आसार दिखाई दे रहे हैं। सोमवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

झमाझम बारिश के बीच निकलते युवक

रविवार देर शाम से शुरू हुई इस बारिश से भादव में भी सावन जैसा एहसास होने लगा रहा है। इस बारिश से रेहड़ी पटरी दुकानदारों का तो काम काज प्रभावित हुआ ही है। वहीं नौकरी पेशा करने वाले लोगों को दफ्तर जाने में भी बारिश से हो कर गुज़रना पड़ा है। आम जन जीवन तो अस्त व्यस्त हुआ ही है।

बारिश ने ज़िला मुख्यालय की पोल खोल दी। कलेक्ट्रेट परिसर से ले कर विकास भवन एसपी कार्यालय, रजिस्ट्रार कार्यालय, तहसील परिसर समेत शहर के कई मोहल्लों में जल भराव देखने को मिला।

किसानों को कहीं लाभ तो कहीं नुकसान
दो दिन से लगातार हो रही बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत तो मिली है साथ ही धान, गन्ना जैसी फसलों को भी लाभ मिला है। लेकिन सब्जी की फसलों में नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button