जुलूस-ए-मोहम्मदी को ले कर सदर आवास पर हुई अहम बैठक, दिए गए दिशा निर्देश

  • जुलूस-ए- मोहम्मदी को और बेहतर बनाना हम सबकी ज़िम्मेदारी: मुजीब

(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। मरकजी कमेटी जुलूस-ए-मोहम्मदी के सदर हाजी मुजीब अहमद की अध्यक्षता में उनके आवास पर एक बैठक की गई। जिसमें शहर की अंजुमनों को जुलूस के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान मरकजी कमेटी के सदर हाजी मुजीब अहमद ने बताया कि प्रशासन की गाइडलाइन के मुताबिक हर साल की तरह इस साल भी बहुत ही शान-ओ-शौकत और एहतराम के साथ जुलूस निकाला जायेगा। उन्होंने कहा कि हमें सबकी ज़िम्मेदारी है कि जुलूस को जितना हो सके उतना बेहतर बनाएं।

बैठक में मौजूद अंजुमनों के सरपरस्त

कमेटी के जनरल सेक्रेटरी इक़बाल अहमद ने कहा कि जुलूस में फ़ॉग स्प्रे पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। ज़्यादा शोर शराबा न करें, एहतराम और सादगी से जुलूस में शामिल हों। बैठक में नायब सदर मो. इम्तियाज़ और सेक्रेटरी नूरुल हक़ ने भी अपने विचार व्यक्त किये और अंजुमनों से अपने अनुभव साझा किये। इस दौरान करीब 70 से ज़्यादा अंजुमनों के पदाधिकारी शामिल हुए। उन्हें बताया गया कि हर अंजुमन के लिए जरूरी है कि वह अपनी अंजुमन का रजिस्ट्रेशन जिम्मेदार व्यक्ति के पास तक ज़रूर करा लें। जुलूस निकलने से पहले सभी अंजुमनें हर हाल में पक्के पुल पर पहुंच जाएं, ताकि एक साथ जुलूस निकले। बेवजह गलियों में इधर-उधर न घूमें। अपने घरों और गेट को बेहतरीन लाइटों से सजायें। सदर ने सभी से अपील की कि जुलूस में शामिल होने वाली अंजुमनें मरकज़ी कमेटी के निर्देशों का पालन करें। इस मौके पर मरकज़ी कमेटी के मुन्ना पहलवान, कारी सलाहुद्दीन, अकील अंकल, आफताब इक़बाल, एहराज बेग बब्बू, आफताब अंसारी, असद अराफात, निहाल, शमीम बेग, मो. नबी मोल्हे, शाहनवाज़ अंसारी, पप्पू अंसारी, मुमताज़ गाज़ी, अकीलुर अंसारी, काशिफ, ज़ीशान सहित तमाम मेम्बरान व अकीदतमंद मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button