
- विद्यालय में जीन्स या टी-शर्ट पहनकर आने पर रोक, खंड शिक्षा अधिकारी ने जारी किया निर्देश
सीतापुर (पंच पथ न्यूज़) प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों में अब शिक्षक-कर्मचारी जीन्स या टी-शर्ट पहनकर नहीं आ सकेंगे। खंड शिक्षा अधिकारी, पिसावां अवनीश कुमार ने एक आदेश जारी किया है जिससे पिसावां ब्लॉक में शिक्षक शिक्षिकाओं कर्मचारियों के मनमाने रवैये पर रोक लग गई है। 12 दिसंबर 2025 को जारी आदेश में साफ कहा गया है कि विद्यालय कार्य में शालीन और औपचारिक वेशभूषा अनिवार्य रहेगी।
जारी निर्देशों के अनुसार जिलाधिकारी के आदेश का अनुपालन करते हुए सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों तथा विद्यालय स्टाफ को जीन्स व टी-शर्ट पहनकर स्कूल आने पर रोक लगा दी गई है। आदेश में कहा गया है कि शिक्षण कार्य एक गरिमामयी जिम्मेदारी है, ऐसे में शिक्षक-कर्मचारी विद्यालय प्रांगण में अनुशासित और मर्यादित पहनावे के साथ उपस्थित हों।
खंड शिक्षा अधिकारी ने आदेश की प्रति सभी विद्यालयों को भेजकर पूरी तरह पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आदेश का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस निर्देश के बाद विद्यालयों में अनुशासन और पेशेवर व्यवहार को और मजबूत करने की उम्मीद की जा रही है।
हालांकि यह आदेश अभी सिर्फ पिसावां खण्ड शिक्षा अधिकारी ने जारी किया है अब देखना होगा कि अन्य खण्ड शिक्षा अधिकारी कब तक अपने ब्लाकों में आदेश जारी करते हैं।



