शहर के इन पाँच चौराहों का महानगरों की तर्ज पर होगा सौंदर्यीकरण, ट्रैफिक के लिए लगेंगे सिंग्नल, ऑटोमेटिक होगी चालान प्रक्रिया

  • सीतापुर शहर के पांच प्रमुख चौराहों का होगा आधुनिक सौन्दर्यीकरण, यातायात व्यवस्था होगी सुदृढ़ -जिलाधिकारी

सीतापुर (पंच पथ न्यूज़) जिलाधिकारी डॉ० राजागणपति आर० के निर्देश के क्रम में सीतापुर नगर पालिका परिषद क्षेत्र अंतर्गत शहर के पाँच प्रमुख चौराहों, लालबाग चौराहा, ऑख अस्पताल तिराहा, बस स्टैण्ड तिराहा, कैप्टन मनोज पाण्डे चौराहा एवं कोतवाली चौराहा का आधुनिक एवं सुव्यवस्थित सौन्दर्यीकरण कराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि चिन्हित चौराहों के चारों ओर 150 मीटर की परिधि में स्थित समस्त स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमण को नियमानुसार हटवाया जाए। स्थायी अतिक्रमण के प्रकरणों में संबंधित व्यक्तियों को नोटिस जारी कर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी, जिससे यातायात व्यवस्था सुचारु हो सके तथा आमजनमानस को जाम की समस्या से राहत मिल सके।
उक्त चौराहों का विकास महानगरों की तर्ज पर किया जाएगा। यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं आधुनिक बनाने हेतु फोर-वे ट्रैफिक सिग्नल, ऑटोमैटिक चालान प्रणाली के लिए एएनपीआर कैमरे तथा आधुनिक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाएगी। साथ ही अवैध पार्किंग पर प्रभावी नियंत्रण हेतु टोइंग वाहनों की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी।
जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि शहर में संचालित ई-रिक्शा के पंजीकरण हेतु नगर पालिका परिषद में विशेष काउंटर की व्यवस्था की गई है। ई-रिक्शा चालक नगर पालिका परिषद की वेबसाइट www.npp.sitapur.in पर जाकर स्वयं अथवा सहायता के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं। ई-रिक्शा पंजीकरण हेतु 500 रूपये की धनराशि निर्धारित की गयी। ई-रिक्शा संचालन के लिए कलर कोडिंग एवं होलोग्राम के माध्यम से निर्धारित रूट लागू किए जाएंगे। पंजीकरण न कराने की स्थिति में ट्रैफिक विभाग द्वारा नियमानुसार कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button