सीतापुर में भूमाफियाओं और भ्रष्टाचारियों का आतंक :सांसद राकेश राठौर

पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर व MP राकेश राठौर ने डी. डी. ओ. समेत अन्य पर लगाए गम्भीर आरोप

प्रेस वार्ता करते सांसद राकेश, राठौर पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर

सीतापुर (पंच पथ संवाद) सीतापुर में भूमाफिया नौकरशाही राजनीतिक गठजोड़ का आरोप लगाते हुए सांसद ने कहा आपराधिक कृत्यों के चलते ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में पहले से मौजूद जातीय व वर्गीय असंतुलन अब जन असन्तोष में बदल रहा है इसी प्रवत्ति के चलते कई बार जातीय वर्गीय हिंसक घटनाएं घट चुकी है और कानून व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है। सीतापुर अगेंस्ट करप्शन इसी भूमाफिया भ्रष्ट नौकरशाही राजनीतिक गठजोड़ के खिलाफ निर्णायक संघर्ष चलेगा।

सीतापुर सांसद राकेश राठौर और पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया उसमे सांसद ने भूमाफिया और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ खुल कर बोला और यह भी बताया कि सीतापुर अगेंस्ट करप्शन पहले चरण में भूमाफिया भ्रष्ट नौकरशाही राजनीति गठजोड़ के सुन्दर लाल वर्मा जेई, हरिशचंद्र प्रजापति (डी. डी. ओ. सीतापुर) राम नारायण राठौर, संदीप जायसवाल और मुकेश अग्रवाल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की जाँच भूमि कानूनों की रोशनी में कानूनी कार्यवाही दर्ज एफआईआर और धनराशि वसूली पर कार्यवाही और अन्य प्रकरणों में मुकदमा पंजीकरण भूमाफियाओं को एंटी भूमाफिया सूची में डालकर निर्धारित कार्यवाही को अमल तक पहुचाना विभिन्न जाँच एजेंसियों के जाँच के दायरे आरोपित भ्रष्टाचारियों और भ्रष्टाचारियों को लाकर कर्यवाही सुनिष्चित कराना और आवश्यकतानुसार न्याय और जनहित के लिए अदालतों के समक्ष प्रकरणों को लाने जैसे अन्य अभियानों के माध्यम से सीतापुर में भ्रष्टाचार विरोधी अभियान संचालित किया जायेगा।

सीतापुर सांसद राकेश राठौर ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि जिन लोगों ने मुझे चुन कर भेजा है उनके लिए मैं खून की आखिरी बूँद तक लड़ाई लडूँगा, सीतापुर की जनता ने जन धन में भ्रष्टाचार रोकने, भूमाफियाओं से ज़मीन मुक्त्त कराकर भूमिहीनों में बाटने को लेकर हमें सांसद बनाया है इसलिए सीतापुर में भ्रष्टाचार और भूमाफियाओं के खिलाफ जारी हर अभियान में मैं शामिल होकर सीतापुर को भ्रष्टाचार मुक्त बनाऊँगा।

MP राकेश राठौर, पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर, नूतन ठाकुर

पत्रकारों के सवालों के जवाब देनी की बारी आई तो सांसद ने कहा संसद में स्थानीय मुद्दे है ये भूमाफिया और पुलिस का रोना सदन में नहीं, सदन का सवाल सदन में सड़क का सवाल सड़क पर भूमाफियाओं और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सड़क पर निर्णायक लड़ाई होगी।

इस मौके पर पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर व उनकी पत्नी नूतन ठाकुर, अनुपम राठौर, वसी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button