गौडैचा व भगौतीपुर पुलिस चौकी का लोकार्पण

सीतापुर पुलिस अधीक्षक ने दो चौकियों का फीता काटकर किया उद्घाटन 

फीता काट कर पुलिस चौकी का उद्घाटन करते एसपी चक्रेश मिश्र

सीतापुर (पंच पथ संवाद) पुलिस अधीक्षक जनपद सीतापुर चक्रेश मिश्र द्वारा थाना सदरपुर  की नवनिर्मित “पुलिस चौकी गौ़डैचा” तथा थाना रामपुर मथुरा की नवनिर्मित “पुलिस चौकी भगौतीपुर ” का लाल फीता काटकर उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में एसपी द्वारा थाना सदरपुर व रामपुरमथुरा की नवनिर्मित चौकी क्षेत्रों में अपराध एवम् अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने एवम् कानून, सुरक्षा एवम् शांति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत पुलिस चौकी पर उपस्थित पुलिसकर्मियों व ग्राम  प्रहरियों को अपराधियों पर सतर्क दृष्टि  रखते हुए संबंधित को यथाशीघ्र सूचना देने, यातायात नियमों का पालन करने, साइबर फ्रॉ़ड से बचने हेतु जागरुक करने व सतर्क रहने आदि के संबंध में निर्देश/अपील की गयी। साथ ही चौकी क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण  प्रतिष्ठानों/भी़ड़भा़ड़ वाले इलाकों आदि में सीसीटीवी लगवाने अथवा लगे हुए सीसीटीवी को निरंतर क्रियाशील रखने के लिये कहा। थाना सदरपुर चौकी गोडैचा व थाना रामपुर मथुरा चौकी भगौतीपुर लोकार्पण में चौकी क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा पहुंचकर चौकी के निर्माण से आमजनमानस की पुलिस तक शीघ्र पहुंच व सुविधा के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया गया।

साथ ही पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्र द्वारा थाना थानगाँव की निर्माणाधीन “पुलिस चौकी हलीम नगर”का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

 

निमार्णधीन पुलिस चौकी का निरीक्षण करते एसपी चक्रेश मिश्र

इस दौरान  क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद वेद प्रकाश श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक सदरपुर मुकुल प्रकाश वर्मा, प्रभारी निरीक्षक रामपुर मथुरा कृष्णानंद तिवारी, प्रभारी निरीक्षक महमूदाबाद अनिल सिंह एवम् अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। साथ ही थाना बिसवां की निर्माणाधीन चौकी भोलागंज का निरीक्षण कर सर्वसंबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

Related Articles

Back to top button