
(पंचपथ संवाद) उत्तराखंड के टिहरी में आयोजित रोइंग की स्पर्धा में पुरुष कॉक्सलेस पेयर में उत्तर प्रदेश के पुनीत कुमार व मो.आदिल की जोड़ी ने कड़ी चुनौती पेश की और 7:15.5 के समय के साथ रजत पदक अपने नाम किया।
वहीं मामूली अंतर से आगे रहे मध्य प्रदेश के मनमोहन व भीम सिंह ने 7:11.4 के समय के साथ स्वर्ण पदक तथा उत्तराखंड के जसवीर सिंह व हरिंदर सिंह को 7:24.2 के समय के साथ कांस्य पदक प्राप्त किया।
वर्तमान में देवरिया में खेल कोटे से युवा कल्याण अधिकारी के पद पर तैनात लक्ष्मण अवार्डी पुनीत कुमार एशियन गेम्स 2023 में रजत व कांस्य पदक विजेता है तथा उत्तर प्रदेश के उभरते हुए सितारे गाजीपुर निवासी मो.आदिल ने पहली बार राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा में पदक अपने नाम किया है। बताते चलें की टीम ऑफिशियल कुदरत अली भारतीय सेना में तथा राज शर्मा शिक्षा विभाग सीतापुर में कार्यरत हैं।
राष्ट्रीय खेलों में रोइंग स्पर्धा के पुरुष वर्ग में उत्तर प्रदेश के शानदार प्रदर्शन पर उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन के संरक्षक एमएलसी पवन सिंह चौहान, सचिव सुधीर शर्मा तथा जिला संगठन के अध्यक्ष मुनींद्र अवस्थी ने दोनों खिलाड़ियों और टीम कोच कुदरत अली तथा मैनेजर राज शर्मा को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी।