
सीतापुर के लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में परिवहन विभाग व राजस्व की टीम ने संयुक्त रूप से ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चला कर बड़ी कार्यवाही करते हुए ओवरलोड वाहनों को सीज किया व लाखों रुपए का जुर्माना वसूला, लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में सीतापुर लखीमपुर बॉर्डर पर आज सुबह यह कार्यवाही अमल में लाई गई जिसके बाद एक दर्जन से अधिक वाहनों को सीज किया गया।
एआरटीओ व एसडीएम की कार्यवाही-
उपजिलाधिकारी लहरपुर आकांक्षा गौतम व एआरटीओ माला बाजपाई के नेतृत्व में यह कार्यवाही आज सुबह अमल में लाई गई जिसके चलते इस कार्यवाही में डम्पर, ट्रैक्टर ट्राली, सहित अन्य ओवरलोड वाहनों से लाखों रुपये का जुर्माना वसूला गया, क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों के आवाजाही की शिकायत के चलते यह कार्यवाही की गई।
ओवरलोड वाहन के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रहेगी वाहनों को सड़क पर कायदे और कानून में रह कर ही चलना होगा अगर ऐसा नहीं होता है तो नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और जुर्माना वसूला जाएगा यह कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी यह कहना है उपजिलाधिकारी लहरपुर आकांक्षा गौतम का, इस कार्यवाही से इलाके में हड़कंप मच गया जिसके बाद वाहन चालकों को संदेश स्पष्ट है कि अगर नियम विरुद्ध चले तो कार्यवाही ज़रूर होगी, नियमों का पालन करना अनिवार्य।