सपा नेता की सोशल मीडिया पोस्ट, नगर पालिका रिकॉउंटिंग मामले में हलचल

सीतापुर। नगर पालिका सपा प्रत्याशी रश्मि जायसवाल के पति सचिन जायसवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर लिखा “हर हर महादेव नगर पालिका की रिकॉउंटिंग न चाहने वालों Sorry” जिसके बाद से सीतापुर की राजनीति में हलचल पैदा हो गई है। सन 2023 में हुए उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनावों में सीतापुर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से नेहा अवस्थी व सपा से रश्मि जायसवाल आमने सामने थी। जिसके बाद 13 मई को वोटों की मतगणना हुई थी जिसमें भाजपा प्रत्याशी ने कड़ी टक्कर देते हुए सपा प्रत्याशी को मात्र 130 वोटों से हरा दिया था जिसके बाद नगर पालिका सीतापुर के अध्यक्ष पद पर भाजपा की नेहा अवस्थी काबिज़ हो गई थीं।

मतगणना स्थल से बाहर निकलते सपा प्रत्याशी पति सचिन जायसवाल व अन्य (फोटो पंचपथ फ़ाइल)

 

विस्तार से जाने नगर पालिक रिकॉउंटिंग प्रकरण-
सपा प्रत्याशी रश्मि जायसवाल के पति सचिन जायसवाल ने 841 वोट मिसिंग 3200 वोट इनवैलिड और हार का फासला 130 वोट इन्ही चीज़ों का आरोप लगाते हुए ज़िला न्यायालय में रिकॉउंटिंग के लिए एप्लिकेशन डाली थी उस एप्लिकेशन को ज़िला न्यायालय ने 20 जनवरी 2025 को खारिज करते हुए ज़िला न्यायालय ने कहा था कि इस स्टेज पर अभी रिकॉउंटिंग नहीं कराई जा सकती यह कहना है सपा प्रत्याशी रश्मि जायसवाल के पति सचिन जायसवाल का।
ज़िला न्यायालय में इस आदेश को सपा नेता सचिन जायसवाल ने हाइकोर्ट में चैलेंज किया था जिस पर हाईकोर्ट में लगभग एक घंटे से ज़्यादा बहस चली जिसमे सपा नेता की तरफ से चार अधिवक्ता खड़े किये गए थे जिन्होंने मज़बूती के साथ अपना पक्ष रखा, दोंनो पक्षों को सुनने के बाद इस पर हाईकोर्ट की न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की बेंच ने ज़िला न्ययालय सीतापुर का आदेश खारिज करते हुए कहा है कि चार हफ्ते के अंदर न्यायालय इस पर फैसला ले, हाइकोर्ट ने माना की रिकॉउंटिंग के पर्याप्त साक्ष्य है। हालांकि ये न्यायालय को ही तय करना है कि रिकॉउंटिंग होगी या नहीं।

Related Articles

Back to top button