जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने माँगो को ले कर शिक्षा निदेशक (बेसिक) को लिखा पत्र

सीतापुर। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने अपनी माँगो को ले कर एक पत्र शिक्षा निदेशक को लिखा है। जिसमे पदाधिकारियों का कहना है कि बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा प्रदेश के परिषदीय विधालयों का वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है ,जिसके अनुसार दिनांक 28 मार्च 2024 को भी परीक्षाओ का कार्यक्रम निर्धारित है, साथ ही परीक्षा दिवस के दिन ही उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के भी दिशा निर्देश है।
जबकि 28 तारीख़ को ही जुमातुल विदा (अलविदा ,पाक रमजान महीने का आखिरी जुमा ) की नमाज होनी है, हर इस्लाम धर्मावलम्बी के लिए इस रोज का बड़ा महत्व है, ऐसे मे 28 तारीख को पेपर कराया जाना किसी भी दृष्टि से उचित नही है ,शिक्षकों के साथ ही बड़ी संख्या मे बच्चे भी रोजे रहते है और अलविदा की नमाज मस्जिद मे अदा करना फर्ज है। आज इस् संबंध मे जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की जानिब से निदेशक महोदय को संबंधित एक पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय के माध्यम से प्रेषित किया गया जिसमे अलविदा को निर्धारित परीक्षा अन्य कार्यदिवस मे कराये जाने का निवेदन किया गया है।
संघ ने अपने प्रांतीय नेतृत्व को भी प्रतिलिप भेज कर इस संबंध मे प्रयास करने का निवेदन किया है ,गौरतलब है कई जनपदो मे अलविदा का स्थानीय अवकाश भी होता है और पूर्व के वर्षो मे सीतापुर जिले मे भी होता रहा है ,
संगठन ने ईद का पर्व 31 मार्च को पड़ने की सम्भवना के रहते मार्च माह का वेतन भी 31 मार्च से पूर्व दिए जाने का निवेदन किया है।

Related Articles

Back to top button