CM ने फोन पर विधायक से ली घटना की जानकारी, BJP राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा पहुंची पत्रकार के घर

सीतापुर। रविवार को भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व धौराराह सांसद ने परिवार से की मुलाकात की रेखा वर्मा ने मृतक परिवार के घर पहुँच उनसे बात की रेखा वर्मा ने परिवार को ढांढस बंधाया हिम्मत दिलाई और हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया और रेखा वर्मा ने कहा राघवेंद्र बहुत निडर पत्रकार थे और वो बहुत बहादुरी के साथ पत्रकारिता करते थे।

परिवार संग मौजूद महोली विधायक शशांक त्रिवेदी

मुख्यमंत्री ने फोन पर विधयाक से ली जानकारी-
तो वहीं महोली विधायक शशांक त्रिवेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनसे फोन पर बात की है और घटना की जानकारी ली है और हर संभव मदद को कहा है।

परिजनों को ढांढस बंधाते भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला

शनिवार को दिनदहाड़े सरेराह चलते हमलावरों ने पत्रकार को गोली मार मौके से फरार हो गए जिसके बाद आननफानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया जनपद में हुई दिनदहाड़े सरेराह चलते इस घटना से कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिये है तभी से जनता और पत्रकारों में काफी रोष है पत्रकार की हत्या की गूंज राजधानी तक पहुंची है।

जल्द गिरफ्तार होंग आरोपी : ब्रजेश पाठक
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि घटना में शामिल हर एक आरोपी जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जांएगे और यह मामला फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में मुक़दमा चला कर जल्द से जल्द आरोपियों को सज़ा दिलाने का काम किया जाएगा।

विधायक पल्लवी पटेल का सरकार पर हमला यूपी में जंगल राज-
शनिवार को हुई पत्रकार की हत्या के बाद रविवार को पत्रकार के परिवार से मिलने पहुंची कमेरवादी पार्टी की विधायक पल्लवी पटेल भी पत्रकार के घर पहुंची विधायक ने पत्रकार के परिवार को आर्थिक सहायता दोषियों पर सख्त कार्यवाही व हर संभव मदद की बात कही और साथ ही सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में जंगल राज है सरकार पूरी तरह से फेल है और अगर परिवार को न्याय नही मिला तो सड़कों पर आंदोलन होगा।

नेताओं के आने का सिलसिला जारी-
पत्रकार की सरेराह हत्या होने के बाद राजनीति पार्टियों के पदाधिकारियों के आने का क्रम जारी है इसी क्रम के चलते अपना दल की अनुप्रिया पटेल के भी आज आने की बात निकल कर सामने आ रही है तो वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की भी आने की संभावना जताई जा रही है।

पत्रकार के परिजनों से बातचीत करते एडीजी

देर रात परिवार से मुलाकात करने पहुंचे थे एडीजी-
शनिवार को दिन में हुई पत्रकार की हत्या के बाद देर रात लखनऊ रेंज के एडीजी सीतापुर पहुँचे के बाद एडीजी ने परिवार से मुलाकात की और जल्द से जल्द कार्यवाही करने की बात कही इसके बाद एडीजी ने वारदात की जगह पर जा कर मुआयना किया फिर पुलिस के अफसरों से घटना की पूरी जानकारी ली इस घटना पर एडीजी खुद नज़र बनाए हुए है।

Related Articles

Back to top button