स्कूलों के मनमाने रवैये से अभिभावक परेशान, कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

इस चिलचिलाती धूप से नहीं, निजी स्कूलों के मनमाने तरीके से बेहाल है अभिभावक

सीतापुर। स्कूलों में नया शैक्षिक सत्र शुरू होते ही स्कूलों का मनमाना रवैया सामने आने लगा है। अभिभावक इस भीषड़ गर्मी के सितम से तो नहीं लेकिन हाँ स्कूलों के मनमाने रवैये से ज़रूर बेहाल हैं। शहर के लगभग सभी निजी स्कूलों के दुकानदार तय है जहाँ आपको स्कूल की कॉपी किताब और स्टेशनरी मिलती हैं। आप स्कूल द्वारा बताई गई दुकान पर जाइये और स्कूल का नाम क्लास बताइए आपको सब स्टेशनरी कॉपी किताब पैक किया मिल जाएगा, आप पैसे दीजिये और अपना कोर्स ले लीजिये। पैसों में कोई रियायत नहीं कोई छूट नहीं, और ये कोई एक स्कूल की बात नहीं है शहर के लगभग ज़्यादातर स्कूल इस मनमाने रवैये में शामिल हैं और शासन प्रशासन इन पर अंकुश लगाने में न कामयाब दिखाई दे रहा है।

ज्ञापन सौंपते कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ० ममता वर्मा, शहर अध्यक्ष शिशिर बाजपेयी व अन्य


निजी स्कूलों की मनमानी एवं फीस वृद्धि के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

सीतापुर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के आवाहन पर एक विरोध प्रदर्शन एवं ज्ञापन महामहिम राज्यपाल को संबोधित जिला अधिकारी के माध्यम से दिया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ममता वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी निजी स्कूल मनमानी पर उतारू हो चुके हैं एवं विद्यालयों लूट तंत्र में शामिल है इस तरह अभिभावकों को परेशान करना एवं उन पर अनरगल दबाव बनाना गलत है ममता वर्मा का यह भी मांग रखी की लूट तंत्र का त्वरित संज्ञान लेते हुए एक नियमावली अभिलंब बनाने की आवश्यकता है शहर अध्यक्ष शिशिर वाजपेई ने कहा कि इस बीच महंगाई में जहां एक तरफ अभिभावकों को अपना घर चलना मुश्किल हो रहा है वहीं अभिभावक स्कूलों के इस लूटतंत्र के कारण मानसिक प्रताड़ना से गुजर रहे हैं वाजपेई ने कहां की निजी स्कूलों का यह आचरण ना लोकतंत्र और ना ही कल्याणकारी राज्य के सिद्धांतों के अनुकूल है कांग्रेस पार्टी निजी स्कूलों के निरंकुश और शोषण प्रवृत्ति का घोर विरोध करती है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विनीत दीक्षित संजीव नाथ गुप्ता चोक्ष विभू अवस्थी सर्वेश प्रताप सिंह आमोद मिश्रा नरेंद्र वर्मा शोभित अबस्थी गुरशरण द्विवेदी धीरेश कश्यप, गुफरान खान, दीपा वैश्य, मिस शबनम मुन्नी चौधरी प्रेमलता शुक्ला राजकिशोर सिंह नाराज कश्यप कान्हा बाजपेई नगमी खान बालेंद्र सिंह सुरलिया मुकेश मिश्रा महेंद्र मनोज कुमार सावरेन लाल नीरज कुमार नयन मिश्र आदि मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button