प्राथमिक विद्यालय कोट कर्बला में वार्षिकोत्सव, रिपोर्ट कार्ड वितरण और पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन

सीतापुर। प्राथमिक विद्यालय कोट कर्बला पुराना सीतापुर में आज एक विशेष आयोजन किया गया, जिसमें वार्षिकोत्सव, रिपोर्ट कार्ड वितरण एवं पौधा रोपण (इको क्लब) कार्यक्रम एक साथ संपन्न हुए। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें नृत्य, गीत, नाटक और कविताओं ने सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसे अभिभावकों और अतिथियों ने खूब सराहा।
इसके पश्चात छात्रों को उनकी शैक्षणिक प्रगति के आधार पर रिपोर्ट कार्ड एवं उपहार वितरित किए गए। शिक्षकों द्वारा बच्चों की उपलब्धियों की सराहना की गई और अभिभावकों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया।
कार्यक्रम का एक विशेष आकर्षण पौधा रोपण रहा, जिसमें छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने मिलकर विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और छात्रों में प्रकृति के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी की भावना विकसित करना था।


विद्यालय प्रधानाध्यापिका श्रीमती नरजिस द्वारा बच्चों को शिक्षा के प्रति उत्साह बढ़ाने हेतु बच्चों को अपने निजी स्रोतों से उपहार भी वितरित किये गए। सभी उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और बच्चों को आगे भी इसी प्रकार मेहनत और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर म्युनिस्पल इंटर कॉलेज से फ़िरोज़ खान, जनता स्कूल से रिंकी और नावेद हसन खां, रुबीना, कहकशां नक़वी, गुलाफ्शां, आयशा समरीन व क्षेत्रीय सभासद रिज़वान खान एवं अभिभावक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button