
(पंच पथ न्यूज़)
सीतापुर। गुरुवार को एक बार फिर शहर कोतवाली क्षेत्र में बुलडोज़र गरजा, अवैध कब्जों पर प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए नगर कोतवाली क्षेत्र में कैंची पुल सब्जी मंडी के निकट बुलडोज़र से कई अवैध ठिकानों को ज़मीदोज़ कर दिया गया।

लंबे वक्त से सरकारी भूमि पर कब्ज़ा जमाए बैठे लोगों पर जब बुलडोज़र गरजा तो इलाके में हड़कंप मच गया। इस कार्यवाही के दौरान स्थानीय लोगों ने बुलडोज़र कार्यवाही का जम कर विरोध भी किया लेकिन पुलिस और प्रशासन ने एक न सुनी। बुलडोज़र कार्यवाही के दौरान कुछ लोगों ने इस कार्यवाही को रोकने की भी कोशिश की इसके चलते बताया जा रहा है कि इसमें एक पिता और उसके पुत्र को हिरासत में ले लिया गया और कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई।
इसी के बाद एक महिला ने भी जम कर हंगामा काटा लेकिन प्रशासन की सख्ती के आगे उस महिला की नहीं चल सकी। अवैध अतिक्रमण की इस कार्यवाही के दौरान नायाब तहसीलदार अतुल सेन सिंह, नगर पालिका की टीम और पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा जिससे स्थितीय नियंत्रण में कर लिया। स्थानीय प्रशासन ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रहेगी, इस कार्यवाही के बाद कब्जेदारों में दहशत बनी हुई है।