
इमरजेंसी की यादें-2
- सुहेल वहीद
इंदिरा गांधी के चुनाव को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अवैध ठहराते हुए फैसला सुनाया और देश में हलचल शुरु हो गई। राजनारायण ने सीतापुर के विख्यात सोशलिस्ट लीडर हरगोविंद वर्मा को तार भेजा। तार में लिखा था संघर्ष तेज करो, इंदिरा गंधी इस्तीफा दें। आमरण अनशन शुरु करा दिया जाए। जेपी आंदोलन में उन दिनों हर जनपद में एक एक ’संघर्ष संचालक’ बनाया गया था।
तार को पढ़ने के बाद विचार विर्मश शरु हुआ कि कैसे और कहां आमरण अनशन शुरु किया जाए। हरगोविंद वर्मा के साथी प्रखर सोशलिस्ट नेता संतोष मिश्रा बताते हैं कि कोई तैयार ही नहीं हो रहा था अनशन के लिए। गर्मियों के दिन थे, जब कोई नहीं तैयार हुआ तो हमने कहा हम अकेले ही करते हैं अनशन। नतीजा यह कि हम अकेले ही डीएम कार्यालय के सामने तंबू कनात डालकर बैठ गए अनशन पर। बाहर के कार्यकर्ता आए जरूर लेकिन अनशन पर बैठने को कोई तैयार नहीं हुआ।
संतोष मिश्रा बताते हैं कि गर्मियों के दिनों में दिन में वहां बैठना बेहद कठिन था। पेड़ के नीचे भी सख्त गर्मी थी। तब सोल्जर बोर्ड आफिस की दीवार टूटी हुई थी, हम जैसे ही शाम को जाकर बैठे एक शख्स आया और हमें फूलों की माला पहनाई और कहा, ’’तुम जो उददेश्य लेकर बैठे हो, वो पूरा नहीं होगा। अड़ियल…है…नहीं होगा तो कर लेकिन यह समय ऐसा है कि यह उददेश्य पूरा नहीं होगा।’’
संतोष मिश्रा जी ने याद करते हुए कहा कि उस समय तो नहीं लेकिन अब याद करते हैं तो वह शख्स बहुत याद आता है। लोग होते हैं, जो समय पर सचेत करते हैं, दुनिया बड़ी विचित्र है। उन दिनों को याद करते हुए बताते हैं कि अनशन के दौरान ही दो तीन घंटे सुबह और दो तीन घंटे शाम को शहर में प्रचार, नुक्कड़ मीटिंग्स करते थे और फिर आकर अनशन पर बैठ जाते थे। केजी त्रिवेदी उन दिनों नए नए सामने आए थे। नक्सलाइट मूवमेंट से निकले थे। वह अनशन स्थल पर आते थे। उन दिनों सीतापुर के डीएम राम कृष्ण थे, वह भी देर रात को अनशन स्थल पर हमसे मिलने आते थे। मेडिकल जांच टीम भी आती थी। वह बताते हैं कि 24 जून की सुबह सुबह डीएम आए और कहा कि मिश्रा जी अनशन खत्म कर लीजिए, बैठेंगे तो कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट हो जाएगा और हम गिरफ्तारी करा लेंगे। मिश्रा जी बताते हैं कि चार दिन हो गए थे। लेकिन हमने डीएम से कह दिया कि संतरे, अनार का जूस तुम्हारे हाथ से पिएंगे ही नहीं। अस्पताल भी नहीं गए थे और न जाएंगे। लेकिन वीकनेस होने लगी थी, गर्मी के कारण। (जारी)