
(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। पर्यावरण संरक्षण को लेकर जिले में जन जागरूकता की एक प्रेरणादायक मिसाल पेश करते हुए “एक पेड़ मॉ के नाम” वृक्षारोपण जन अभियान 2025 के अंतर्गत ईदगाह कमेटी के सदर सनी बेग व मोनिश अहमद के नेतृत्व में ईदगाह परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर करीब 70 पौधे रोपित किए गए और अभियान का विधिवत शुभारंभ हुआ।
विशेष बात यह रही कि इस मौके पर सीतापुर सांसद राकेश राठौर व नगर पालिका प्रतिनिधि मुनेंद्र अवस्थी भी पहुंचे और ईदगाह कमेटी के पदाधिकारियों संग मिलकर पौधे लगाए। उन्होंने इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा करते हुए इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक बताया।

कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के दौर में पर्यावरणीय असंतुलन एक गंभीर चिंता का विषय है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को “एक पेड़ मॉ के नाम” लगाकर न केवल प्रकृति की सेवा करनी चाहिए, बल्कि उस पौधे की सुरक्षा और संरक्षण का भी संकल्प लेना चाहिए। वृक्ष न केवल वायु को शुद्ध करते हैं, बल्कि मानव जीवन, वन्यजीवों और समग्र पारिस्थितिकी तंत्र के लिए अनिवार्य हैं।
इस अवसर पर ईदगाह कमेटी के सनी बेग, मोनिश अहमद, समाजसेवी अशफाक अंसारी, तनवीर अहमद, इकबाल अहमद, सभासद रिजवान अहमद, विनोद गिहार, सभासद नितिन सिंह, विष्णु वर्मा, सभासद पिंकू गुप्ता, शादाब खान, पूर्व सभासद अच्छे मियां, मोहम्मद नबी उर्फ मूलहे, मो. जीशान, सावेद बेग, किशोरी लाल, असद जुनैद समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए इस मुहिम को निरंतर आगे बढ़ाने का आह्वान किया।