अखिलेश यादव के खिलाफ भाजपा का जमकर प्रदर्शन, पोस्टर विवाद को लेकर सड़क पर उतरे भाजपाई

सीतापुर। ज़िले में इस समय लोहिया वाहिनी के एक पोस्टर पर विवाद छिड़ गया है। जिसे भाजपा ने मुद्दा बना लिया है। समाजवादी पार्टी की लोहिया वाहिनी ने एक कार्यक्रम किया जिसमें एक पोस्टर को ले कर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है। आपको बता दें कि लोहिया वाहिनी ने एक पोस्टर लगाया जिसमें बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तस्वीर लगा दी जिसमे आधी तस्वीर बाबा साहेब की और आधी तस्वीर सपा मुखिया की। जिसे लेकर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई और इसी को ले कर बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। आरएमपी डिग्री कॉलेज मैदान में भाजपाई इकट्ठा हुए जिसके बाद वहाँ से पैदल मार्च करते हुए म्युनिस्पल मार्केट स्थित अम्बेडकर पार्क में आ कर बैठ गए जहाँ समाजवादी पार्टी व अखिलेश यादव के खिलाफ जम कर नारेबाजी की व विरोध प्रदर्शन किया।

इसी पोस्टर को ले कर छिड़ा है पूरा विवाद-भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला का कहना है कि बाबा साहब का चित्र आधा किया गया और आधे चित्र पर सपा मुखिया का चित्र लगा दिया है ये बाबा साहब का अपमान है इसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। बाबा साहब पूज्यनीय है और हम सब उनके बताए रास्तों पर चलते हैं भाजपा जिलाध्यक्ष ने तो यहाँ तक कह दिया कि समाजवादी पार्टी मानसिक दिवालियापन से गुज़र रही है, और बाबा साहब के साथ चित्र लगा कर सीमा पार कर दी है।

विरोध प्रदर्शन करते भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला व अन्य

भाजपा ने माँग की है कि सपा तत्काल माफी माँगे और भविष्य में ऐसा न करने का लिखित हलफनामा देने के लिए कहा है। भाजपा नेताओ ने बाबा साहब के अपमान के लिए संविधान के तहत कार्यवाई करने की भी माँग की है। कार्यक्रम में सीतापुर नगर पालिका परिषद चेयरमैन नेहा अवस्थी, भाजपा नेता नमिंद्र अवस्थी, बब्लू गुप्ता, विश्राम सागर राठौर समेत अन्य भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button