SITAPUR : दुर्घटना का ख़तरा, विधुत विभाग अंजान

(पंच पथ न्यूज़) संवाददाता, खैराबाद, सीतापुर। उत्तर प्रदेश बिजली विभाग के अंतर्गत जनता को सुरक्षा का भरोसा हमेशा दिलाया जाता है। कि विधुत विभाग कोई ऐसा कार्य नहीं करता है। जिस कारण कोई दुर्घटना हो। लेकिन ये बात अधिकांश शहरो तक ही सीमित रहती है। लेकिन इसके विपरीत ग्रामीण क्षेत्रो को चाहे जर्जर बिजली तार हो, या ट्रांसफार्मर फूंकने की समस्या हो, या फिर ट्रांसफार्मर के आसपास सुरक्षा की बात हो तो यहाँ पर विधुत विभाग हमेशा बैकफुट दिखता है।

ऐसा ही एक मामला ज़िला सीतापुर के ग्राम रहीमाबाद ब्लॉक खैराबाद फीडर जलालपुर से जुड़ा हुआ है। जहां पर ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। उसके आसपास किसी तरह की फैंसिंग भी नहीं लगी और तो और मुख्य तारो को भूमि में ही स्टैंड लगा कर कनेक्शन संचालित कर दिया गया है। जबकि यहाँ पर दुर्घटना के होने का खतरा हर समय बना रहता है। क्योंकि इसके बिल्कुल पास में प्राथमिक विद्यालय संचालित होता है। ऐसे में खतरे की संभावना ज्यादा रहती है। क्योंकि बच्चे बाहर भी खेलते है और सामने आंगनबाड़ी भी संचालित होती है। ऐसे में संबंधित अधिकारी इस और ध्यान दे और ट्रांसफार्मर के आसपास जाली लगाते हुए। भूमि में लगे हुए कनेक्शन को एक पक्का बेस बनाकर लाइन को चालू किया जाये। गांव के रहने वाले शफी अहमद, शमीम अंसारी, समीर, ज़ियाउद्दीन, एखलाख, रहीस का कहना है कि विधुत विभाग को किसी बड़े हादसा होने से पहले इस परेशानी को हल करवा दिया जाये।

Related Articles

Back to top button