SITAPUR : स्वतंत्रता दिवस पर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का भव्य आयोजन

(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। देश की स्वतंत्रता के 79वें पर्व पर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, सीतापुर द्वारा गांधी पार्क परिसर में एक भव्य और गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 8 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई। एसोसिएशन के संरक्षक प्रदीप धवन ने ध्वजारोहण किया और उपस्थित सभी सदस्यों व अतिथियों ने राष्ट्रगान गाकर देशभक्ति की गूंज पूरे परिसर में भर दी।

ध्वजारोहण के बाद शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने भारत माता के वीर सपूतों को नमन करते हुए उनके बलिदान को याद किया। इस दौरान वक्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम के ऐतिहासिक प्रसंगों और स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में मौजूद दवा व्यापारी

शैलेश महेन्द्र ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन केवल उत्सव का नहीं बल्कि अपने देश और समाज के प्रति जिम्मेदारियों को निभाने का संकल्प लेने का भी अवसर है। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के साहस, त्याग और बलिदान को प्रेरणा स्रोत बताया।

महामंत्री बसंत गोयल ने कार्यक्रम में शामिल सभी केमिस्ट साथियों का स्वागत और धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में देशभक्ति की भावना को मजबूत करते हैं और हमें अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक करते हैं।

कार्यक्रम में मौजूद केमिस्ट संगठन के पदाधिकारी

अंत में मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर आए तमाम दवा व्यापारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वतंत्रता दिवस के उल्लास में शामिल होकर देश के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की।

Related Articles

Back to top button