SITAPUR : पुलिस ने पकड़ी शराब की बड़ी खेप, 4 तस्कर गिरफ्तार

  • 128 पेटी शराब बरामद, लाखों में कीमत
  • शहर कोतवाली पुलिस की बड़ी सफलता

(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। पुलिस अधीक्षक सीतापुर अंकुर अग्रवाल द्वारा अवैध शराब निष्कर्षण, बिक्री एवम् परिवहन तस्करी की रोकथाम हेतु ऐसे आपराधिक कृत्यों में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध वृहद चेकिंग अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही के चलते पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

एसपी के निर्देशो का पालन करते हुए रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आलोक सिंह के निकट पर्यवेक्षण एवम् क्षेत्राधिकारी नगर विनायक भोंसले के नेतृत्व में एसओजी, थाना कोतवाली नगर तथा आबकारी विभाग की संयुक्त पुलिसटीम द्वारा चेकिंग के दौरान शाहजहांपुर की ओर से आ रही दो चार पहिया गाड़ियों (TATA INTRA , BALENO) में सवार चार अभियुक्त संदीप पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी बराही थाना लाइन पार जनपद झज्जर हरियाणा उम्र करीब 38 वर्ष, अमित पुत्र राजवीर निवासी हरजोटली जट थाना मंगलोर जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड उम्र करीब 32 वर्ष, साहिल पुत्र कमल निवासी भगत पुरा थाना सिविल जनपद सोनीपत हरियाणा उम्र करीब 27 वर्ष, अंकित पुत्र धर्मपाल निवासी राम नगर कालोनी थाना कोतवाली नगर सोनीपत हरियाणा उम्र करीब 28 वर्ष को शाहजहाँपुर लखनऊ मार्ग निकट बिजौरा पुल के पास से गिरफ्तार करने में सफलता पुलिस को हासिल हुई। जिसमे मौके से कुल 128 पेटियों में 4,968 बोतल अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ राज्य में बिक्री हेतु अनुमन्य तथा 34 अदद नकली क्यू आर कोड व 04 अदद मोबाइल बरामद हुए।

गिरफ्तार किए गए युवक
पुलिस द्वारा बरामद की गई शराब

बरामद अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी जा रही है। अभियुक्तगण के पास किसी भी प्रकार का कोई शराब बिक्री का लाइसेन्स नहीं पाया गया। पुलिस ने बताया अभियुक्तों से पूछताछ में जानकारी हुई कि इन लोगो द्वारा चंडीगढ़ राज्य से मदिरा तस्करी कर नकली क्यू आर कोड छापकर छलपूर्वक अवैध धनार्जन के प्रयोजन से मदिरा की बोतलों पर चस्पा कर बिहार राज्य को तस्करी कर विभिन्न क्षेत्रो में बिक्री कर अनुचित धनार्जन किया जाता है। अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 243/25 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 318(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएस पंजीकृत कर चालान मा.न्यायालय किया जा रहा है।

इस सफलता में पुलिस टीम में एसओजी से निरीक्षक सत्येन्द्र विक्रम सिंह, हे0का0 राहुल कुमार , हे0का0 विनय सिंह , का0 प्रशान्त शेखर , का0 दानवीर , का0 दीपक रंजन। तो वहीं पुलिस टीम थाना कोतवाली नगर से उ0नि0 यज्ञपाल वर्मा , का0 सुरजीत सिंह, का0 संजीव साहू , का0 सुनील , का0 दीपक चौधरी। और आबकारी टीम से आबकारी निरीक्षक सुरेन्द्र बहादुर यादव,प्रधान आरक्षी घनश्याम राम ,प्रधान आरक्षी अमित कुमार वर्मा।

Related Articles

Back to top button