
- करोड़ों रुपए से जनपद के कई मंदिर व घाटों का होगा सौन्दर्यीकरण
(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। जनपद के एक दिवसीय भ्रमण पर आएमंत्री पर्यटन एवं संस्कृति विभाग जयवीर सिंह ने गुरुवार को मिश्रिख स्थित महर्षि दधीचि मंदिर में दर्शन पूजन किया व यहां पर पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा संचालित विकास कार्यों से सम्बंधित परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया मंत्री ने सीता कुण्ड तीर्थ प्रागंण में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की जनपद-सीतापुर अन्तर्गत विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास भी किया।
इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इन पर्यटन विकास परियोजनाओं से नैमिषारण्य धाम को एक नई पहचान मिलेगी। श्रद्धालुओं को उत्तम सुविधाओं का सुखद अनुभव प्राप्त होगा। उन्होंने सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। जनपद में विभिन्न परियोजनाओं का वर्ष 2025, 26 के लिए लोकार्पण किया जा रहा है, जिसमे जनपद सीतापुर में सिधौली नैमिष रोड चौराहे पर माता ललिता देवी के भव्य द्वार के निर्माण हेतु 57.13 लाख, जनपद सीतापुर में स्थित अज्जेपुर झील के इको पर्यटन विकास हेतु 461.74 लाख, जनपद सीतापुर के हरगांव टायपुर केसरीगंज लहरपुर में स्थित प्राचीन शिव मंदिर के सौंदर्यकरण हेतु 121.28, ज़िले के विकासखंड लहरपुर के ग्राम उल्लजापुर पोस्ट सेलू मऊ स्थित श्री बिहारी जी मंदिर के सौंदर्यकरण कार्य हेतु 125.28, जनपद सीतापुर विकासखंड महमूदाबाद में स्थित श्री श्री 1008 बाबा राम बक्श दास बालाजी मंदिर का सौंदर्य करण कार्य हेतु 155.18, जनपद सीतापुर के विकासखंड सीतापुर सदर स्थित बाबा गोपाल दास घाट का सौंदर्य करण कार्य हेतु 137.18 लाख, जनपद सीतापुर के विकास खंड सिधौली के महेशपुर गांव में गोमती नदी के तट पर महेश नाथ जी की अति प्राचीन ख्यात मंदिर के पर्यटन विकास हेतु 103.39 लाख, जनपद सीतापुर स्थित ग्राम रोज विकासखंड एलिया में प्राचीन शिव मंदिर का सौंदरीकरण एवं पर्यटन विकास कार्य हेतु 150.22, जनपद सीतापुर के नैमिष तीर्थ में 84 कोसी परिक्रमा मेले के प्रथम पड़ाव ग्राम कैराना में सौंदर्यकरण एवं पर्यटन विकास कार्य हेतु 891.41 लाख, जनपद सीतापुर के नैमिष सौंदर्यकरण एवं पर्यटन विकास हेतु ट्रैक्टर ट्राली पार्किंग निर्माण हेतु 610.62 लाख, जनपद सीतापुर के नैमिष में चक्र तीर्थ इंट्रेंस प्लाजा का निर्माण एवं अन्य कार्य हेतु 906.6 लाख, जनपद सीतापुर के नैमिष में ललिता देवी मंदिर के निकट पंचमुखी प्लाजा एवं अन्य कार्यों के निर्माण कार्य हेतु 2302.92 लाख, जनपद सीतापुर के अंतर्गत अत्यंत प्राचीन बालेश्वर मंदिर के सौंदर्य करण हेतु 309.09 लाख, जनपद सीतापुर स्थित नैमिष तीर्थ में गोमती नदी के तट पर राजघाट एवं दशाशवामेंध घाट के मध्य उपलब्ध खाली भूमि पर घाट के निर्माण एवं सौंदर्य करण कार्य हेतु 493.49 लाख, जनपद सीतापुर के विकासखंड के ब्लॉक पहला में ईसरवारा मंदिर के पर्यटन विकास कार्य हेतु 99.68 लाख, जनपद सीतापुर स्थित नैमिष में सीतापुर लिंक रोड पर पार्किंग व पर्यटक सुविधा केंद्र के रूप में निर्माण कार्य हेतु 4763.068 की परियोजनाओं का मंत्री द्वारा शिलान्यास किया गया।
जनपद सीतापुर के नैमिष में साइनेज की स्थापना हेतु 430.50 लाख, जनपद सीतापुर के तहसील/विकासखंड मिश्रिख के नगर पालिका मिश्रिख स्थित सीता कुंड का जीर्णोद्वारा एवं मार्ग विकास हेतु 125.02 लाख, जनपद सीतापुर में राजघाट नैमिष में मंडप हाल एवं भवनों के निर्माण हेतु 846.90 लाख, जनपद सीतापुर में नैमिष मिश्रिख में चक्र तीर्थ के प्रमुख प्रवेश द्वार एवं अन्य प्रवेश द्वार को कारीडोर के रूप में विकसित किए जाने हेतु 972.92 लाख, जनपद सीतापुर के महमूदाबाद में स्थित मां संकटा देवी मंदिर क्षेत्र के पर्यटन विकास हेतु 87.01 लाख, जनपद सीतापुर तहसील मिश्रिख में कैलाश महादेव मंदिर व आश्रम परिसर के पर्यटन विकास हेतु 90.58 लाख, जनपद सीतापुर के नैमिष में हेलीपोर्ट के निर्माण कार्य हेतु 781.41 लाख, जनपद सीतापुर में मुख्य मार्ग से हेलीपोर्ट को जोड़ने हेतु 223.29 लाख, जनपद सीतापुर के मिश्रिख में जंगली नाथ मंदिर बरताल के पर्यटन विकास कार्य हेतु 96.88 लाख, जनपद सीतापुर में बाबा विश्वनाथ मंदिर के पत्थर शिवाला मंदिर के पर्यटन विकास हेतु 147.96 लाख, जनपद सीतापुर के मिश्रिख स्थित दधीचि कुंड में फसाड लाइटिंग कर हेतु 185.64 लाख की परियोजनाओं का मंत्री द्वारा लोकार्पण किया गया।