SITAPUR : राजकीय इंटर कॉलेज में विकास समिति की बैठक सम्पन्न, छात्र प्रवेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन, अभिभावकों की हुई सराहना

(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर, लहरपुर। राजकीय इंटर कॉलेज गणेशपुर नेवादा, लहरपुर के प्रांगण में विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति (एसएमडीसी) की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में क्षेत्र के लगभग 108 अभिभावकों ने सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई। बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुशासन व्यवस्था और छात्रों की प्रगति पर अभिभावकों से संवाद स्थापित करना था।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज कुमार वर्मा ने विद्यालय में हो रहे शिक्षण कार्यों और भविष्य की योजनाओं से अभिभावकों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष विद्यालय में कुल 645 छात्र-छात्राओं का प्रवेश हुआ है, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग दोगुना है। यह उपलब्धि शिक्षकों की मेहनत, लगन और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण प्रणाली का प्रतिफल है।

प्रधानाचार्य वर्मा ने अभिभावकों से यह भी जानना चाहा कि क्या छात्र घर पर नियमित रूप से गृह कार्य करते हैं, जिस पर अधिकांश अभिभावकों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि उनके बच्चे घर पर बैठकर नियमित रूप से विद्यालय से मिला कार्य करते हैं।

बैठक में पीटीए अध्यक्ष कन्हैयालाल ने कहा कि विद्यालय ही बच्चों के भविष्य की नींव रखता है, और शिक्षक इस दिशा में प्रेरक भूमिका निभाते हैं। उन्होंने प्रधानाचार्य पंकज कुमार वर्मा सहित समस्त शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी और अभिभावकों से सरकारी विद्यालय पर भरोसा बनाए रखने की अपील की।

बैठक का सफल संचालन उप प्रधानाचार्य वरुणेश प्रताप सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने सभी अभिभावकों व शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि विद्यालय का हित ही राष्ट्रीय हित से जुड़ा है। करियर गाइडेंस से जुड़ी जानकारियाँ भी अभिभावकों को इस अवसर पर प्रदान की गईं।

इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य वरुणेश प्रताप सिंह, प्रवक्ता इरशाद अहमद, बोर्ड परीक्षा प्रभारी अशरफ नईम, सहायक अध्यापक विमल कुमार वर्मा, रवि शंकर यादव, कुलदीप वर्मा (परीक्षा सहायक), समस्त पीटीए सदस्यगण तथा अभिभावक उपस्थित रहे।

विद्यालय परिवार ने सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि इसी समर्पण भाव के साथ शिक्षा की गुणवत्ता को और ऊँचाइयों तक पहुँचाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button