
- 260 छात्र छात्राओं की हुई जांच – 12 को मिलेगा चश्मा
(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, सीतापुर की ओर से फैजुल उलूम, नगरा रोड (सिटी स्टेशन) में दो दिवसीय निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ यूथ रेडक्रॉस प्रभारी जाहिद अली अंसारी ने किया।
उद्घाटन संबोधन में उन्होंने कहा कि “आंखें हमारे जीवन की अनमोल धरोहर हैं, जिनकी समय-समय पर जांच बेहद जरूरी है।” इसी क्रम में छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। रेडक्रॉस कोऑर्डिनेटर रियाज अहमद ने संगठन के इतिहास व कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे जनकल्याणकारी शिविर भविष्य में भी निरंतर आयोजित किए जाएंगे।
शिविर में सीतापुर आंख अस्पताल की टीम से डॉ. पारूल, वी.एन. शुक्ला विजन सेंटर असिस्टेंट और ऑप्टोमेट्रिस्ट अनामिका ने कुल 260 छात्र-छात्राओं का नेत्र परीक्षण किया। जांच के दौरान 12 छात्र-छात्राओं की दृष्टि कमजोर पाई गई, जिन्हें शीघ्र ही चश्मे वितरित किए जाएंगे।
इस अवसर पर यूथ रेडक्रॉस प्रभारी जाहिद अली अंसारी, कोऑर्डिनेटर रियाज अहमद, सदस्य नवल किशोर, हसनैन साजिद, सुबोध कुमार और राशिद जमाल मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में इंचार्ज प्रधानाचार्य रेहाना, शिक्षक मो. जावेद, अब्बास, मो. तौकीर और प्रदीप श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।