SITAPUR : Red Cross ने निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का किया आयोजन, 928 छात्र-छात्राओं की हुई जांच


सीतापुर (पंच पथ न्यूज़)। उपमुख्यमंत्री एवं रेडक्रॉस उत्तर प्रदेश के सभापति बृजेश पाठक के आवाहन पर “सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी सीतापुर द्वारा तीन दिवसीय निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन खैराबाद स्थित हिरा पब्लिक इंटर कॉलेज में किया गया।

शिविर का उद्घाटन रेडक्रॉस सभापति संजीव मेहरोत्रा ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आँखें जीवन की अनमोल पूंजी हैं, इसलिए सभी को समय-समय पर उनकी जांच अवश्य करानी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के तहत रेडक्रॉस सीतापुर द्वारा रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर और प्राथमिक चिकित्सा जागरूकता शिविर भी आयोजित किए जाएंगे।

रेडक्रॉस कोऑर्डिनेटर रियाज अहमद ने छात्र-छात्राओं को संगठन के इतिहास की जानकारी दी, जबकि यूथ रेडक्रॉस प्रभारी जाहिद अली अंसारी ने कहा कि आगे भी ऐसे शिविर लगातार आयोजित होते रहेंगे।

शिविर में सीतापुर नेत्र अस्पताल की टीम के डॉ. सिद्धार्थ गुप्ता, विज़न सेंटर असिस्टेंट वी.एन. शुक्ला और ऑप्टोमेट्रिस्ट अनामिका द्वारा कुल 928 बच्चों की आंखों की जांच की गई। इनमें 37 छात्र-छात्राओं की दृष्टि कमजोर पाई गई जिन्हें चश्मे वितरित किए जाएंगे, जबकि 18 बच्चों को आगे के उपचार हेतु नेत्र अस्पताल, सीतापुर रेफर किया गया।

इस अवसर पर रेडक्रॉस सभापति संजीव मेहरोत्रा, यूथ प्रभारी जाहिद अली अंसारी, कोऑर्डिनेटर रियाज अहमद, सदस्य नवल किशोर, हसनैन साजिद, सुबोध कुमार, राशिद जमाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक मो. फैज अंसारी, प्रधानाचार्य विमलेश कुमार दीक्षित और अध्यापक साजिद अली ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button