BIHAR में महागठबंधन की अहम प्रेस वार्ता: तेजस्वी पर टिकी निगाहें, क्या बनेगा CM फेस?

पटना (पंच पथ न्यूज़)। बिहार की सियासत एक बार फिर गर्माने को है। महागठबंधन (जिसमें राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, वामदल समेत कई सहयोगी दल शामिल हैं) आज पटना में एक संयुक्त प्रेस वार्ता करने जा रहा है।
इस प्रेस वार्ता को लेकर सियासी हलकों में जबरदस्त हलचल है — माना जा रहा है कि यह सिर्फ राजनीतिक बयानबाज़ी नहीं, बल्कि होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए विपक्षी रणनीति का रोडमैप पेश करने वाला कार्यक्रम हो सकता है।
तेजस्वी यादव बतौर सीएम चेहरा ? सियासी गलियारों में चर्चा है कि तेजस्वी यादव को आधिकारिक तौर पर मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया जा सकता है। हालांकि अभी तक किसी दल की ओर से औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अंदरखाने से यह खबर निकलकर सामने आ रही है कि महागठबंधन के अधिकतर दल तेजस्वी के नेतृत्व पर सहमत हैं। यह इस लिए भी कहा जा रहा है क्योंकि प्रेस वार्ता के मंच पर लगे बैनर पर सिर्फ तेजस्वी यादव का पोस्टर है यह पोस्टर बहुत कुछ संदेश दे रहा है।
एनडीए सरकार पर हमला: बेरोज़गारी, महंगाई, किसानों की स्थिति और कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर तीखा प्रहार किए जाने की संभावना है।
कांग्रेस की भूमिका और वामदलों की रणनीति: कांग्रेस संगठन विस्तार पर ज़ोर देने के साथ महागठबंधन में “समान भागीदारी” की बात उठा सकती है, वहीं वामदल सामाजिक-आर्थिक मुद्दों को प्राथमिकता देने की मांग रख सकते हैं।
नए साथियों की एंट्री: कुछ छोटे क्षेत्रीय दलों और नेताओं के गठबंधन में शामिल होने की घोषणा भी हो सकती है, जिससे महागठबंधन की सामाजिक समीकरणों को मज़बूती मिले।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अगर आज की प्रेस वार्ता में तेजस्वी यादव को औपचारिक रूप से सीएम उम्मीदवार घोषित किया गया, तो यह महागठबंधन को एक स्पष्ट दिशा देगा और कार्यकर्ताओं के बीच नया उत्साह पैदा करेगा।
एनडीए खेमे में भी इस कदम को लेकर सतर्कता बढ़ी है, क्योंकि इससे चुनावी मुकाबला “तेजस्वी बनाम नीतीश” की सीधी टक्कर में बदल सकता है। हालांकि एनडीए ने अभी तक CM फेस का चेहरा साफ नहीं किया है।

राज्य के युवाओं और किसानों की निगाहें इस वार्ता पर टिकी हैं। जनता यह देखना चाहती है कि क्या विपक्ष केवल सत्ता-विरोधी नारों से आगे बढ़कर कोई ठोस विकास एजेंडा पेश करेगा या नहीं।

Related Articles

Back to top button