

NBW जारी, लगातार शिकंजा कस रही पुलिस
सीतापुर (पंच पथ संवाद) सांसद की मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रहीं, सीतापुर सांसद राकेश राठौर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी। इससे पहले भी MP MLA कोर्ट से याचिका खारिज हो चुकी है।
यौन शोषण के मामले में सांसद राकेश राठौर के खिलाफ सीजेएम कोर्ट ने सोमवार गैर जमानती वारंट जारी किया गया। जिसके चलते सीतापुर पुलिस ने दबिश तेज कर दी है।
आपको बता दें कि बीती शाम 25 जनवरी को दूसरा नोटिस जारी करते हुए 27 जनवरी को सुबह कोतवाली में हाज़िर हो कर अपना पक्ष रखने को कहा गया था परन्तु सांसद के हाज़िर न होने के चलते पुलिस ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट से गिरफ्तारी अधिपत्र जारी करवा लिया। सांसद के सामने न आने की वजह से यह कार्यवाही अमल में लाई गई है। NBW के साथ आगे चल कर कुर्की की संभावनाएं भी बढ़ती दिखाई दे रहीं है।