
लगातार समस्त स्टाफ के साथ कर रही दुर्व्यवहार, दे रही धमकी
Punch Path | पंच पथ
(सीतापुर संवाद) उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरा का लगातार एक अनुदेशिका के कारण शैक्षिक माहौल खराब होताbxk नज़र आ रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 2 माह से एक अनुदेशिका द्वारा विद्यालय परिसर में आए दिन बेबुनियाद हंगामा खड़ा किया जा रहा है।
विद्यालय स्टाफ के अनुसार अनुदेशिका रिंकी लगातार समस्त स्टाफ का उत्पीड़न कर रही है जिससे बच्चों के शैक्षिक कार्य मे बाधा उत्पन्न हो रही है पिछले दो माह से यह प्रकरण चालू है जिसे अनुदेशिका द्वारा लगातार बेबुनियाद तूल दिया जा रहा है पिछले दिनों अनुदेशिका ने IGRS के माध्यम से पुलिस एंव बेसिक शिक्षा विभाग में शिकायत की थी लेकिन जाँच हुई जाँच होने के बाद उसके लगाए आरोप (गालीगलौज, धमकाने) के आरोप असत्य पाए गए, पुलिस द्वारा मौके पर जा कर गहनता से जाँच कि गई लेकिन ऐसी कोई बात सामने नहीं आई और IGRS का जाँच के बाद पुलिस द्वारा निस्तारण में भेदभाव व गालीगलौज तथा धमकाने की घटना को पुलिस जाँच में असत्य पाते हुए 23 जनवरी को निस्तारण कर दिया गया। इससे खिन्न हो कर पुनः अनुदेशिका ने 25 जनवरी को गाँव वालों को भ्रमित कर विद्यालय में ले जा कर हंगामा किया।
जिसके बाबत विद्यालय इंचार्ज प्रधानाध्यापिका द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी खैराबाद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सीतापुर, एवं पुलिस चौकी इंचार्ज भगवानपुर को फोन द्वारा उक्त घटना क्रम से अवगत कराया गया, इस सम्बंध में चौकी इंचार्ज ने बताया कि अनुदेशिका द्वारा ही गाँव वालों को एकत्रित किया गया था व उसके पश्चात स्वयं ही बीमारी का बहाना कर जिला चिकित्सालय में भर्ती हो गई जहाँ इलाज कर रहे डॉक्टर से जानकारी की गई तो साधारण सर दर्द (माइग्रेन) समस्या बताई गई।
इससे पूर्व भी ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपने कार्यकाल में अनुदेशिका को बुला कर उनका पक्ष सुनकर समझाया था व पुलिस चौकी भगवानपुर में उ0 प्र0 सीनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष व पुलिस चौकी इंचार्ज द्वारा अनुदेशिका को समझाया गया परन्तु ये किसी की भी बात मानने को तैय्यार नहीं है।