
सीतापुर (पंचपथ संवाद) रेप केस के आरोपी कांग्रेस सांसद राकेश राठौर से होने वाली अहम मुलाकात फिहाल के लिए स्थगित बताई जा रही है। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी ने मीडिया को यह जानकारी देते हुए बताया है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की स्वास्थ्य अचानक बिगड़ जाने के कारण यह मुलाकात फिलहाल के लिए निरस्त कर दी गई है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय कल देर रात दिल्ली से वापस लौटे हैं जिसके बाद अजय को अचानक बुखार आ जाने के कारण यह मुलाकात स्थागित कर दी गई है।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने बताया है कि अगले दो से तीन दिनों के बाद प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आ सकते है।
यौन शोषण के आरोपी सीतापुर कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर बीती 17 जनवरी को शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज हुई थी जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था कांग्रेस सांसद सीतापुर जेल में बंद है जिसके चलते प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मुलाकात करने आने वाले थे लेकिन अब वह स्वास्थ्य कारणों के चलते नहीं आ रहे, अगले दो से तीन दिनों में आने की फिर से संभावना है।