
- पिता की हो गई है उम्र, तबियत भी रहती है खराब….
(पंच पथ न्यूज़)
सीतापुर। शनिवार को सीतापुर पहुंचे सपा नेता अब्दुल्लाह आज़म। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान सीतापुर कारागार में बन्द है। 21 जून को बेटे अब्दुल्लाह आज़म सीतापुर जेल में उनसे मुलाकात करने पहुंचे। बेटा अपने पिता के लिए दवाइंया और कुछ खाने पीने का सामान ले कर पहुँचे। जेल के मेन गेट पर पूरे समान की गहनता से जाँच हुई फिर उसके बाद सामान अंदर ले जाने दिया गया।
जेल से बाहर निकलने के बाद मायूसी भरे शब्दों में बोले अब्दुल्लाह आज़म- जेल से निकलने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि पिता आज़म खान की अब तबियत ठीक नहीं रहती है। और उनकी अब काफी उम्र भी हो गई है। जब ज़मानत को ले कर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने उस पर चुप्पी साध ली। दूसरा सवाल किया गया कि जेल के अंदर सब ठीक है तो उन्होंने बड़े मायूसी भरे शब्दों में कहा कि जेल के अंदर क्या ठीक हो सकता है आप ही लोग बताइए। बीमारी के बारे में भी बता ही दिया है बड़े मायूसी के साथ एक बार उन्होंने फिर से कहा इससे ज़्यादा क्या ही बताऊँ।
आपको बता दें कि सपा नेता आज़म खान अक्टूबर 2023 से सीतापुर कारागार में बन्द है उनसे मिलने लगातार परिवार और उनके कुछ करीबी लोग आते रहते हैं। अभी कुछ माह पूर्व उनकी पत्नी तंज़ीन भी सीतापुर उनसे मुलाकात करने सीतापुर जेल आई थीं और ईद से पहले 29 मार्च को बेटे अब्दुल्लाह आज़म भी मिलने आए थे।
मिलने से पहले कागजी कार्यवाही पूरी करते अब्दुल्लाह आज़म वीडियो देखें-
अब्दुल्लाह आज़म के साथ अन्य साथी भी रहे मौजद- जेल परिसर में मुलाकात के दौरान अब्दुल्लाह आज़म के साथ यूसुफ मलिक और अनवर हुसैन भी मौजद रहे। पिता और बेटे के बीच यह मुलाकात करीब डेढ़ घण्टे से ज़्यादा चली। इससे पहले भी मार्च 2025 में बेटे अब्दुल्लाह आज़म ने अपने पिता आज़म खान से सीतापुर जेल में ही मुलाकात की थी। सीतापुर जेल में आज़म खान कानूनी मामलों के चलते लम्बे समय से बन्द है।
3 तस्वीरों से समझें मुलाकात से पहले का हाल-
औपचारिक अनुमति ले कर हुई मुलाकात-
अब्दुल्लाह आज़म और अन्य सपा नेताओं की यह मुलाकात औपचारिक अनुमति ले कर हुई। आज़म खान के कई मामले न्यायालय में विचाराधीन है। आज़म खान से जुड़ी कानूनी कार्यवाही अभी जारी है। मुलाकात के दौरान जेल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतेज़ाम रहे।