
(पंच पथ न्यूज़)
सीतापुर। नगर क्षेत्र में बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए विद्युत विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में टाउन-2 के उपखंड अधिकारी हिमांशु पटेल के नेतृत्व में हाई लॉस फीडरों पर दो दिनों तक सुबह-सुबह छापेमारी व चेकिंग की गई, जिसमें बिजली चोरी के मामलों में कुल 7 एफआईआर दर्ज की गईं।

बुधवार यानी आज को कज़ियारे मोहल्ला, दुर्गापूर्वा और अन्य क्षेत्रों में छापेमारी कर कुल 4 एफआईआर दर्ज की गईं। जिन व्यक्तियों पर केस दर्ज हुआ उनमें गुफरान, इमरान और रिज़वान पुत्र इसरार खान (कज़ियारे मोहल्ला), वीरेंद्र सिंह पुत्र प्रकाश सिंह (दुर्गापूर्वा), रितिक रस्तोगी पुत्र राज कुमार रस्तोगी और राम भरोसे शामिल हैं।
वहीं मंगलवार यानी कल शास्त्रीनगर और ऊँचा टीला तरीनपुर क्षेत्रों में की गई कार्रवाई में 3 एफआईआर दर्ज हुईं। इन मामलों में जय देवी पत्नी कमलेश कुमार (शास्त्रीनगर), मोहम्मद सफी पुत्र हाजी गनी और मोहम्मद सलीम पुत्र मोहम्मद रज़ा (ऊँचा टीला तरीनपुर) पर बिजली चोरी के आरोप में केस दर्ज किया गया है।

बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान हाई लॉस फीडरों की मॉनिटरिंग और लाइन लॉस कम करने के उद्देश्य से चलाया गया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिजली चोरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
उपखंड अधिकारी हिमांशु पटेल ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे वैध कनेक्शन लेकर विद्युत विभाग का सहयोग करें, अन्यथा कानून के तहत कठोर कार्रवाई से कोई नहीं बच सकेगा।