SITAPUR : “शिक्षा नहीं सौदा! बंद प्राथमिक विद्यालयों के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस”

(पंच पथ) सीतापुर। उत्तर प्रदेश में प्राथमिक व जूनियर स्कूलों को बंद या मर्ज किए जाने के विरोध में कांग्रेस ने गुरुवार को सीतापुर में जोरदार प्रदर्शन किया। जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में यह धरना-प्रदर्शन अम्बेडकर पार्क से लालबाग चौराहे से होते हुए जिला अधिकारी कार्यालय परिसर में बैठ कर धरना प्रदर्शन किया, जिसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।
इस प्रदर्शन के जरिए कांग्रेस ने योगी सरकार पर गरीब और ग्रामीण छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया।

“सरकारी शिक्षा व्यवस्था को खत्म कर रही है भाजपा सरकार” – डॉ. ममता वर्मा
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. ममता वर्मा ने कहा,
 “प्रदेश सरकार की यह नीति शिक्षा के निजीकरण को बढ़ावा देने वाली है। हजारों बच्चों को स्कूल से वंचित कर, सरकार निजी संस्थानों के लिए रास्ता साफ कर रही है। कांग्रेस पार्टी इस शिक्षा विरोधी फैसले को कभी स्वीकार नहीं करेगी।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस प्रदेश के हर बंद विद्यालय को दोबारा खुलवाने तक संघर्ष करेगी।

शहर अध्यक्ष का तीखा हमला: “धर्म की आड़ में शिक्षा को कर रहे नष्ट”
शहर कांग्रेस अध्यक्ष शिशिर वाजपेई ने कहा कि भाजपा सिर्फ धार्मिक ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है और समाज को निरक्षर बनाने की दिशा में कार्य कर रही है।
 “सरकारी स्कूलों को बंद करना शिक्षा के अधिकार पर सीधा हमला है। सीतापुर में बंद हुए सभी विद्यालय तत्काल खोले जाएं वरना कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ने को तैयार है।”


प्रमुख कांग्रेस नेता रहे मौजूद
इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे। प्रमुख रूप से अनुपम राठौर, प्रदीप सिंह चौहान, आमोद मिश्र, विभु अवस्थी, रजनीश मिश्रा, डॉ. ऋचा मिश्रा, एहतेशाम बेग, प्रेमलता शुक्ला, फारूक आलम, रेहाना खातून, शिवाजी वर्मा समेत दर्जनों पदाधिकारी शामिल हुए।

कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, लेकिन कांग्रेस नेताओं ने चेताया कि अगर सरकार ने मांगों को नहीं माना तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button