
(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। शहर में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर निजी स्कूल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। मंगलवार को एक निजी स्कूल की बस से बच्चों को लाते समय अचानक धुआं निकलने लगा और जोरदार आवाज के साथ बस का बोनट खुल गया। गनीमत रही कि समय रहते बड़ा हादसा टल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के दौरान बस में बैठे बच्चे दहशत में आ गए और रोने-चिल्लाने लगे। स्थिति भगदड़ जैसी बन गई। सूचना मिलते ही महमदापुर में मौजूद अभिभावक मौके पर पहुंचे और बच्चों को किसी तरह समझाकर सुरक्षित निकाला। इस दौरान गुस्साए अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
अभिभावक ज्ञानेंद्र सिंह, रेहान खान, देवेश सिंह, आशुतोष सिंह, अरुण सिंह, संदीप मिश्र, सुरत कुमार, आनंद सिंह सहित कई लोग बच्चों को अपने साधनों से घर ले गए और प्रबंधन को इस गंभीर चूक की जानकारी दी।
बच्चों का कहना है कि यह बस कई बार हादसे से बच चुकी है। सोमवार को भी पांच बार धुआं निकला था और आखिरी बार आग लगने जैसी स्थिति बन गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि जब इस समस्या की शिकायत शिक्षक नितिन सर से की गई तो उन्होंने “इंजॉय करो” कहकर बात को टाल दिया।
बस चालक बृजकिशोर और कंडक्टर श्यामलाल ने माना कि बस लगभग डेढ़ किलोमीटर चलने के बाद हीट हो जाती है और धुआं निकलने लगता है। वहीं बस संचालक बालेश्वर मिश्र ने बताया कि बस 2020-21 मॉडल की है, जिसमें तकनीकी खराबी आ गई है। हालांकि उसे ठीक करा दिया गया है, लेकिन लगातार हो रही गड़बड़ी से बच्चों और अभिभावकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन को चेतावनी दी है कि यदि बच्चों के लिए सुरक्षित बसों की व्यवस्था नहीं की गई तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
यह घटना न केवल स्कूल प्रबंधन की लापरवाही को उजागर करती है बल्कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं भी खड़ी करती है।