SITAPUR : स्कूल बंदी और महापुरुषों के अपमान के विरोध में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

(पंच पथ) मिश्रिख, सीतापुर। कांग्रेस पार्टी द्वारा मंगलवार को विधानसभा मिश्रिख में एक विरोध कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल मर्जर के सरकारी निर्णय पर तत्काल रोक लगाने और सुदामा मिश्र द्वारा महापुरुषों के अपमानजनक बयान के विरोध में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।

इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस की जिला उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य सुनीता चौधरी ने किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है और सरकारी विद्यालयों को बंद कर बच्चों के भविष्य को अंधकार में धकेल रही है। साथ ही कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो हुआ था जिसमे सुदामा मिश्रा के द्वारा महापुरुषों के विरुद्ध अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया था जिसको ले कर सुनीता ने कहा की ऐसा करना न केवल निंदनीय है, बल्कि समाज की मूल भावनाओं पर भी प्रहार है।

एसडीएम मिश्रिख को ज्ञापन सौंपती सुनीता चौधरी व अन्य कांग्रेसी नेता

ज्ञापन देने के दौरान कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अनुपम राठौर, वरिष्ठ नेता डॉ. बृजबिहार, और कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता तथा गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि यदि सरकार ने जल्द ही विद्यालय बंद करने के निर्णय को वापस नहीं लिया और ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो कांग्रेस पार्टी जन आंदोलन शुरू करने को बाध्य होगी।

कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ और कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की।

Related Articles

Back to top button