कांग्रेसियों की नई टीम बन कर तैयार, बूथ बूथ जाकर कांग्रेस को करेगी मज़बूत

  • शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों का पदभार ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन

सीतापुर। (पंच पथ न्यूज़) शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह जेल रोड स्थित एक निजी होटल में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद राकेश राठौर ने कांग्रेस के सामाजिक न्याय को जनता तक पहुंचाने का आवाहन शहर पदाधिकारियो से किया।

शहर कांग्रेसी कार्यकर्ता को पत्र देते सांसद राकेश राठौर

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहर कोऑर्डिनेटर सिद्धार्थ शंकर त्रिवेदी ने आए हुए सभी पदाधिकारियो का स्वागत करते हुए कहा कि शहर कांग्रेस सीतापुर जल्द ही अपनी नई कमेटी के साथ जनता से संवाद स्थापित करेगी एवं कांग्रेस संगठन को वार्ड एवं बूथ स्तर तक मजबूत करने का काम करेगी।

पदभार ग्रहण समारोह में मौजूद कांग्रेसी

शहर अध्यक्ष शिशिर बाजपेई ने आए हुए सभी कांग्रेस पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ कांग्रेस जनों का स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस सदैव जन सरोकार की मांगों को उठाती रहेगी एवं बेरोजगारी, महंगाई ,महिला उत्पीड़न, एवं शहर की ज्वलंत समस्याओं एवं स्थानीय मुद्दों पर सरकार को घेरती रहेगी।

पत्र सौंपती जिलाध्यक्ष डॉ० ममता वर्मा

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ ममता वर्मा, पूर्व विधायक हरीश बाजपेई, पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश निषाद ,उत्कर्ष अवस्थी, विनीत दीक्षित ,कयूम अंसारी, आनंद श्रीवास्तव आमोद मिश्रा संजीत नाथ गुप्ता जमुना प्रसाद शर्मा श्याम सुंदर दीपा वैश्य अरुण तिवारी शैलेंद्र सिंह टी एन सिंह यादव राकेश अवस्थी फरहत बेग सनी,संजय कुमार सनी, श्रीश चंद्र शुक्ला, जेपी शुक्ला अमित कुमार मिश्रा,रिजवान खान, उपदेश गुप्ता रामचंद्र भार्गव मीना मिश्रा प्रेमलता शुक्ला शाहवेज मुख्तार, डॉ रिचा मिश्रा पवन कुमार शुक्ला आशीष पांडे मशहूर अहमद खान अहमद अंसारी मथुरा प्रसाद यादव रविकांत धर्मेश दीक्षित आनंद नारायण सर्वेश प्रताप सिंह राकेश कुमार पाल नोमान अंसारी इमरान अली श्यामू पांडे अभय कुमार फरीद मोहसिन श्रीमती शिव प्यारी शाकिब अंसारी अंकित सिंह गिरीश शर्मा मोहम्मद सलीम सिद्दीकी, बेबी, आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button