
(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। जिले की राजनीति में एक नया मोड़ आया जब गुरुवार को कई प्रमुख स्थानीय नेताओं ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का दामन थाम लिया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. ममता वर्मा और सीतापुर से सांसद राकेश राठौर के नेतृत्व में हुए एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य राधे श्याम कनौजिया, राजेश पाल और महोली विधानसभा क्षेत्र से बसपा के प्रत्याशी रहे डॉ० आर पी वर्मा उनकी पत्नी गीता वर्मा ने औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता ली।
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेताओं ने स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी लगातार जनआंदोलनों और जनसमस्याओं के मुद्दों पर सक्रिय है। ऐसे में जनाधारित और जमीनी नेताओं का कांग्रेस में आना आगामी विधानसभा चुनाव 2027 के लिए पार्टी को मज़बूती देगा।

सांसद राकेश राठौर ने इस अवसर पर कहा, “कांग्रेस अब फिर से जनता की पहली पसंद बनती जा रही है। जो लोग जनसेवा की नीयत से राजनीति में हैं, वे अब हमारी विचारधारा से जुड़ रहे हैं। 2027 में हम मजबूती से चुनाव मैदान में उतरेंगे।”
डॉ. ममता वर्मा ने नए साथियों का स्वागत करते हुए कहा, “कांग्रेस संगठन लगातार मज़बूत हो रहा है। कार्यकर्ताओं का विश्वास और नए नेताओं का जुड़ाव इस बात का प्रमाण है कि जनता अब विकल्प की ओर देख रही है।”

कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही, और सभी ने नए सदस्यों का जोरदार स्वागत किया।
जैसे-जैसे 2027 के विधानसभा चुनाव नज़दीक आ रहे हैं, कांग्रेस पार्टी संगठन विस्तार और जनाधारित नेतृत्व को साथ लेकर सीतापुर सहित पूरे प्रदेश में अपनी स्थिति को और मजबूत करती नज़र आ रही है।