SITAPUR : डायट जाने वाली सड़क बदहाल, प्रशिक्षुओ ने उठाई मांग

  • लगभग 80 मीटर का टुकड़ा, रोज़ाना बनता है मुसीबत, शिकायतों के बाद भी मरम्मत नहीं

(पंच पथ न्यूज़) संवाददाता सीतापुर। खैराबाद स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) तक जाने वाली करीब लगभग 80 मीटर सड़क लंबे समय से जर्जर पड़ी है। टूटी सड़क और गड्ढों के कारण आए दिन वाहन हादसे का शिकार बनते हैं, जिससे प्रशिक्षु, शिक्षक और राहगीर घायल हो जाते हैं। बरसात में हालात और बिगड़ जाते हैं, पानी भरने से गड्ढे दिखाई नहीं देते और हादसों की संभावना बढ़ जाती है।

प्रशिक्षुओं का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं देते। आश्चर्य की बात है कि इस मार्ग से रोज़ाना कई अधिकारी गुजरते हैं, फिर भी सड़क निर्माण की पहल नहीं होती।
डीएलएड प्रशिक्षु ने बताया, “यह सड़क रोज़ाना हमारी जान जोखिम में डाल रही है। डायट संस्थान में लगातार शिक्षकों के प्रशिक्षण लगते रहते हैं। बरसात में यहां से निकलना और भी खतरनाक हो जाता है। सरकार और जनप्रतिनिधियों को तुरंत इसका निर्माण कराना चाहिये।

Related Articles

Back to top button