LUCKNOW : हंगामे के बीच यूपी विधानसभा की कार्यवाही कल तक स्थगित

(पंच पथ न्यूज़) लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का सोमवार का सत्र विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी नोकझोंक व भारी हंगामे की भेंट चढ़ गया। समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायकों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर वेल में पहुंचकर नारेबाजी शुरू कर दी। विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश में कई बार सदन की कार्यवाही बाधित की, जिसके चलते माहौल पूरे दिन तनावपूर्ण बना रहा।

सत्र के दौरान हंगामे के बीच भी सरकार द्वारा लाए गए सभी विधेयक सदन में पेश कर दिए गए। हालांकि, विपक्षी सदस्यों के शोर-शराबे और लगातार बाधा डालने के कारण कई महत्वपूर्ण चर्चाएं पूरी नहीं हो सकीं।

स्थिति में सुधार न देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही को मंगलवार सुबह 11 बजे तक स्थगित करने की घोषणा की। सत्र के दौरान बार-बार नारेबाजी और वेल में पहुंचकर विरोध करने से सदन की गरिमा पर भी सवाल उठे। विपक्ष का आरोप है कि सरकार जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा से बच रही है, जबकि सत्ता पक्ष का कहना है कि विपक्ष विकास कार्यों में अड़ंगा डालने की राजनीति कर रहा है।

राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि मानसून सत्र के आगामी दिनों में भी सरकार और विपक्ष के बीच टकराव के आसार बने रहेंगे, जिससे विधानसभा का कामकाज प्रभावित हो सकता है।

Related Articles

Back to top button