SITAPUR : सीतापुर में आदमखोर बाघ का कहर जारी: एक हफ्ते में दूसरी जान ली, ग्रामीणों में दहशत का माहौल, वन विभाग के दावे हवा हवाई

  • खेत मे काम करने गए किसान पर बाघ ने किया हमला, मौत

(पंच पथ न्यूज़) महोली, सीतापुर। जनपद के महोली वन रेंज में एक बार फिर बाघ का कहर देखने को मिला है। क्षेत्र के बसारा गांव में एक बार फिर आदमखोर बाघ ने कहर बरपाया है। बीते शुक्रवार को किसान सौरभ दीक्षित को निवाला बनाने के बाद, आज सुबह एक और किसान को बाघ ने निवाला बनाया है। जिसकी पहचान राकेश कुमार (50) पुत्र द्वारिका प्रसाद के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राकेश खेत में काम करने गए थे तभी झाड़ियों के बीच से आ कर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, राकेश रोज की तरह सुबह खेतों में गया था, वहीं झाड़ियों में छुपे बैठे तेंदुए ने किसान पर हमला बोल दिया, किसान के शोर मचाने पर आस पास मौजूद लोग वहाँ इकट्ठा हो गए और बाघ भाग निकला। परिजनों ने आनन फानन में अस्पताल ले गए जहाँ किसान को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल फैल गया।

इस घटना से पहले, पिछले हफ्ते शुक्रवार को भी इसी इलाके में बाघ ने किसान सौरभ दीक्षित पर हमला कर उसकी जान ले ली थी। महज सात दिनों के भीतर हुई दूसरी घटना ने वन विभाग और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

वन विभाग की कोशिशें नाकाम
वन विभाग द्वारा इलाके में लगाए गए ट्रैप कैमरे और पिंजड़े अब तक बाघ को पकड़ने में असफल रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि बाघ चालाकी से कैमरों और पिंजड़ों से बचता फिर रहा है। कई टीमों को ट्रैकिंग के लिए लगाया गया है, लेकिन अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।

ग्रामीणों में आक्रोश और डर का माहौल
बसारा गांव समेत आसपास के गांवों में लोग खेतों में जाना छोड़ चुके हैं। स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति भी प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन से बाघ को जल्द पकड़ने और इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है।

सीतापुर वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बाघ को पकड़ने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। विशेष ट्रैप टीमों को लगाया गया है और अतिरिक्त पिंजड़े भी मंगवाए गए हैं। बाघ के मूवमेंट को लेकर ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button