SITAPUR : जमीअत की जमात का चुनाव सम्पन्न, मस्त हफ़ीज़ रहमानी अध्यक्ष, हफ़ीज़ इमरान सेक्रेटरी चुने गए

  • 8वीं बार मस्त हफीज़ रहमानी बने जमीअत उलमा-ए-हिन्द के जिला अध्यक्ष

(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। जनपद में जमीअत उलमा-ए-हिन्द का चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें लगातार आठवीं बार मस्त हफीज़ रहमानी को जिला अध्यक्ष चुना गया। चुनाव में जमीअत के कुल 42 सदस्यों ने मतदान किया। इसमें 28 वोट मस्त रहमानी को मिले, जबकि 14 वोट मुफ्ती हिलाल लहरपुरी के पक्ष में पड़े। इसके अलावा जनरल सेक्रेटरी के पद पर हाफिज़ इमरान चुने गए। साथ ही संगठन ने चार नायब सदर भी चुने — जिनमें मुफ्ती सफ़वान अतहर नदवी, मौलाना मुनीर, हुसामुद्दीन और रिजवान आरिफ शामिल हैं। खजांची के रूप में मास्टर मोहम्मद शाहिद उस्मानी को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि सहायक जनरल सेक्रेटरी के पद पर मौलाना मतीन का चयन हुआ। चुनाव की प्रक्रिया की निगरानी और संचालन के लिए उत्तर प्रदेश मध्य ज़ोन, लखनऊ से आए जनरल सेक्रेटरी मुफ्ती जफर अहमद टोकन मौजूद रहे। उन्होंने पारदर्शी ढंग से चुनाव कराए। चुनाव से पहले संगठन की पिछले तीन साल की वित्तीय और कार्यगत रिपोर्ट का लेखा-जोखा पेश किया गया। इसके बाद देश में अमन और चैन की दुआ की गई।

मस्त हफ़ीज़ रहमानी जिलाध्यक्ष जमीअत उलेमा हिन्द

जमीअत उलमा-ए-हिन्द का जिला चुनाव सीतापुर में संपन्न। मस्त हफीज़ रहमानी 28 वोट पाकर आठवीं बार बने जिला अध्यक्ष। हाफिज़ इमरान जनरल सेक्रेटरी, 4 नायब सदर और अन्य पदाधिकारी भी चुने गए। चुनाव पर्यवेक्षण उत्तर प्रदेश मध्य ज़ोन के मुफ्ती जफर अहमद ने टोकन के माध्यम से किया। चुनाव से पहले तीन साल का लेखा-जोखा पेश कर देश में अमन की दुआ की गई।

Related Articles

Back to top button