SITAPUR : सर्राफा बाजार में GST व इनकम टैक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई

(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। शुक्रवार को शहर के मुख्य सर्राफा बाजार में जीएसटी और इनकम टैक्स विभाग की संयुक्त टीम ने एक ज्वेलर्स की दुकान पर छापेमारी की। अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे लालबाग क्षेत्र के व्यापारियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और बाजार में घंटों तक चर्चाओं का दौर चलता रहा।

मिली जानकारी के मुताबिक टीम पुलिस बल के साथ अन्नी भइया ज्वेलर्स की दुकान पर पहुँची और तुरंत दुकान को बंद कर दस्तावेज़ों व स्टॉक की जांच शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार, लंबे समय से दुकान पर जीएसटी हेरफेर और टैक्स चोरी की शिकायत मिल रही थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।

रिकॉर्ड्स व गहनों की हुई बारीकी से पड़ताल
छापेमारी के दौरान टीम ने दुकान में रखे गहनों, रजिस्टरों और अन्य अभिलेखों का मिलान किया। मिली जानकारी के अनुसार शुरुआती जांच में कई ऐसे बिंदु सामने आए हैं जो टैक्स चोरी की ओर इशारा कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ग्राहकों को अक्सर पक्के बिल न देकर रजिस्टर में लेन-देन ‘बकाया’ के रूप में दर्ज किया जाता था और बाद में उसकी एंट्री तक नहीं की जाती थी। इस तरह बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी और राजस्व हानि की आशंका जताई जा रही है।

अन्य व्यापारी भी आए सर्तक, चर्चाओं का बाज़ार रहा गर्म
छापेमारी की खबर फैलते ही सर्राफा बाजार के अन्य व्यापारी भी सतर्क हो गए। बाजार में चर्चा का विषय यह कार्रवाई रही। मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती रही ताकि भीड़ न जुट सके। विभागीय टीम करीब दो घंटे तक दुकान पर मौजूद रही और दस्तावेज़ों की गहन जांच करती रही।

फिलहाल जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि टैक्स चोरी की राशि कितनी है और किन धाराओं में आगे की कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने संकेत दिया है कि अगर टैक्स चोरी की पुष्टि होती है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button