SITAPUR POLICE की बड़ी कार्रवाई: सट्टेबाजों पर पुलिस का शिकंजा, अड्डे पर छापा, चार गिरफ्तार, नगदी व मोबाइल बरामद

सीतापुर (पंच पथ न्यूज़)। शहर में चल रहे अवैध सट्टा कारोबार पर पुलिस ने देर रात बड़ी कार्रवाई की। कोतवाली नगर पुलिस ने शुक्रवार की रात ट्रांसपोर्ट चौराहे के पास सट्टा अड्डे पर छापा मारते हुए चार सट्टेबाजों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सीओ सिटी विनायक भोसले की निगरानी में की गई।

पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया पर सट्टा संचालन से जुड़ा एक वीडियो वायरल होने के बाद टीम सक्रिय हुई और देर रात छापेमारी की गई। मौके से पुलिस ने 2490 रुपये नगद, दो पेन, एक डायरी, मोबाइल फोन और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सूरज मिश्रा पुत्र राजकुमार, मुकुल गुप्ता पुत्र आनंद कुमार, सौरभ रस्तोगी पुत्र लालू राम रस्तोगी और मोनू रस्तोगी पुत्र विजय रस्तोगी शामिल हैं। ये सभी सट्टा खेलते और खिलवाते हुए पकड़े गए।

कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक अनुप कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा संख्या 329/2025 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मौके से बरामद नगदी और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि ये आरोपी लंबे समय से शहर के विभिन्न इलाकों में सट्टा संचालन कर रहे थे और इससे अवैध रूप से धन अर्जित कर रहे थे। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जुआ और सट्टा जैसे अपराधों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी सट्टा या जुआ की गतिविधियां संचालित होती दिखाई दें तो तुरंत पुलिस को सूचना दें ताकि ऐसे अवैध कारोबार पर रोक लगाई जा सके।

Related Articles

Back to top button