
- राहुल गांधी ने कार्यक्रम जारी करते हुए कहा : यह सबसे बुनियादी लोकतांत्रिक अधिकार – ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ की रक्षा की लड़ाई है।
(पंच पथ न्यूज़) पटना। कांग्रेस पार्टी ने बिहार में “वोटर अधिकार यात्रा” की शुरुआत करने का ऐलान कर दिया है। यह यात्रा 17 अगस्त से 01 सितंबर तक पूरे 16 दिनों तक चलेगी और राज्य के 20 से अधिक जिलों से होकर गुज़रेगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसका रोडमैप जारी किया है।
यात्रा की शुरुआत 17 अगस्त को सासाराम के डेहरी ऑन् सोम, रोहतास से होगी और इसका समापन 01 सितंबर को राजधानी पटना में किया जाएगा। इस दौरान यह यात्रा 1300 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगी और विभिन्न जिलों में जनता से संवाद के साथ-साथ राजनीतिक संदेश भी देगी।
जारी कार्यक्रम के मुताबिक, 18 अगस्त को यात्रा औरंगाबाद, देव और गुड़हार से गुज़रेगी। 19 अगस्त को गया से नवादा होते हुए बरबीघा तक पहुँचेगी। 21 अगस्त को यह यात्रा तीन मोहनी दुर्गा मंदिर से निकलकर जमुई और मुंगेर तक जाएगी। 22 अगस्त को चंदन बाग चौक, मुंगेर से सुल्तानगंज होते हुए भागलपुर पहुँचेगी। वहीं 23 अगस्त को यह कटिहार और पूर्णिया ज़िले में पहुँचेगी।
24 अगस्त को अररिया, नरपतगंज और किशनगंज में यात्रा का पड़ाव होगा। 26 अगस्त को यात्रा सुपौल, मधुबनी और दरभंगा तक जाएगी। 27 अगस्त को मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी में और 28 अगस्त को मोतिहारी व पश्चिमी चंपारण में होगी।
29 अगस्त को यात्रा बेतिया, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज से होते हुए सिवान पहुँचेगी। 30 अगस्त को इसका पड़ाव छपरा, सारण व आरा (भोजपुर) रहेगा। 31 अगस्त को यात्रा का एक दिन का विश्राम होगा। 01 सितंबर को यह यात्रा पटना में एक बड़े समापन कार्यक्रम के साथ खत्म होगी।
कांग्रेस का कहना है कि इस यात्रा का उद्देश्य जनता को जागरूक करना, लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा और पार्टी के राजनीतिक संदेश को जमीनी स्तर तक पहुँचाना है। यात्रा के दौरान राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के शामिल होने की संभावना है।
बिहार की इस “वोटर अधिकार यात्रा” को कांग्रेस 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले अपनी बड़ी राजनीतिक तैयारी के रूप में देख रही है।