नवागत जिलाधिकारी डॉ० राजा गणपति आर० ने संभाला चार्ज प्रशासनिक अमला रहा मौजूद, इन विभागों पर रहेगी पैनी नज़र

सीतापुर (पंच पथ न्यूज़)। उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार जनपद में बुधवार को नवागंतुक जिलाधिकारी राजागणपति आर0 ने जनपद के कोषागार के डबल लॉक में चार्ज लिया। कोषागार के डबल लॉक का चार्ज ग्रहण करते समय मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात नवागंतुक जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों का परिचय भी लिया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशों के क्रम में एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में जो भी शासन की योजनाएं हैं, उन योजनाओं का लाभ जनपद के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों तक पहुंचानें की प्राथमिकता रहेगी तथा शिकायतकताओं की शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिये निर्देशित किया जायेगा।

आपको बता दें कि नवागत जिलाधिकारी MBBS MD हैं इस लिये उनके नाम के आगे डॉक्टर लगाया जाता है। अब देखना होगा MBBS MD होने के बावजूद वो स्वास्थ्य महकमे पर कितना ज़ोर देते हैं उसको स्वस्थ रखने में कितना कामयाब हो पाते हैं।

Related Articles

Back to top button