
- हर्षोल्लास के साथ मनाई गई लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती, मंत्री रजनी तिवारी रहीं मुख्य अतिथि
- देश से ले कर प्रदेश की सरकार सरदार वल्लभ भाई के बताए मार्ग पर चल रही : जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला
सीतापुर (पंच पथ न्यूज़)। भारत के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में रन फॉर यूनिटी (नैपालापुर स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा से अटल चौक तक)का आयोजन किया गया इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार की मंत्री रजनी तिवारी जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष व निवर्तमान सांसद सीतापुर राजेश वर्मा पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल उपस्थित रहे साथ ही जिले के वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी व संपूर्ण समाज के राष्ट्रभक्तों की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार की मंत्री रजनी तिवारी ने बताया की सरदार पटेल भारत की अमूल्य धरोहर है और उनके विचारों से हमारा भारत जहां अखंड हुआ वहीं एकता के सूत्र में पिरोया गया हम सब उनको श्रद्धांजलि समर्पित करते हैं एवं उनकी 150 वीं जयंती पर उनको नमन करते हैं। अपने उद्बोधन में बोलते हुए राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष व निवर्तमान सांसद राजेश वर्मा ने बताया कि यह भारतवर्ष का सौभाग्य है कि हमारी मिट्टी में सरदार पटेल जैसी धरोहर का जन्म हुआ था सरदार पटेल द्वारा भारत के प्रथम गृहमंत्री रहते हुए भारत को जो अमूल्य मजबूती प्रदान की गई है उसका लोहा पूरी दुनिया ने माना। और हम अखंड भारत के रूप में जाने गए आज उनकी 150 में जयंती है इसी अवसर पर पार्टी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर रही है हम सभी उनको विनम्र श्रद्धांजलि देते हैं अपने अध्यक्षीय भाषण में बोलते हुए जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि रन फार यूनिटी भारत की एकता एवं अखंडता का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में सरदार साहब के बताए हुए मार्ग पर चल रही है और भारत को दुनिया का सिरमौर बनाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारतवर्ष 2047 तक विश्व गुरु बनने का विजन पूरा करने जा रहा है तो इसके मूल में सरदार पटेल की विचारधारा है जिसे हमारे प्रधानमंत्री ने आत्मसात किया है और पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता इस विजन को साकार करने के लिए कार्यरत है।
जिला अध्यक्ष ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार भी जताया।
इस अवसर पर पूर्व एमएलसी भरत त्रिपाठी, क्षेत्रीय महामंत्री नीरज वर्मा, निवर्तमान जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा विश्राम सागर राठौर, संजय मिश्रा, नीरज वर्मा झल्लर कंचन प्रभा पांडे, नैमिष रत्न तिवारी अजय विश्वकर्मा जया सिंह,सचिन मिश्रा, अनूप विश्वकर्मा , सुनील मिश्रा अमन विक्रम सिंह राम प्रताप सिंह सहित समाज के विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्ति अधिकारी कर्मचारी युवा वर्ग सहित राष्ट्र प्रेमी उपस्थित रहे।



