सागर स्ट्राइकर इलेवन ने UP 34 प्रीमियम लीग में दिखाया जलवा, शानदार प्रदर्शन से दर्ज की जोरदार जीत

पंच पथ न्यूज सीतापुर। जीआईसी ग्राउंड पर जारी यूपी 34 प्रीमियर लीग के तीसरे दिन खेले गए मुकाबले में सागर स्ट्राइकर इलेवन ने अपने दमदार खेल के बूते ईगल क्लब सिधौली को 9 विकेट से मात देकर धमाकेदार जीत दर्ज की। टीम ने खेल के हर क्षेत्र में अपना दबदबा बनाए रखा और दर्शकों से खूब सराहना बटोरी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए ईगल क्लब सिधौली की टीम निर्धारित 8 ओवरों में 5 विकेट खोकर केवल 64 रन ही बना सकी। टीम की ओर से कुणाल ने 30 रन और शिव ने 11 रन की उपयोगी पारी खेली। दूसरी ओर सागर स्ट्राइकर के गेंदबाजों ने सटीक और अनुशासित गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों को खुलकर रन बनाने का अवसर नहीं दिया।

गेंदबाजी में छोटू पी.एस.सी. ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 ओवर में 23 रन देकर 3 अहम विकेट झटके, जबकि अभय ने 13 रन देकर 2 विकेट हासिल किए और विपक्ष की कमर तोड़ दी।

लक्ष्य था 65 रनों का, जिसे सागर स्ट्राइकर इलेवन ने मात्र 4 ओवर में हासिल कर लिया। ओपनर रजत ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए केवल कुछ ही गेंदों में 41 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 6 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। वहीं संतोष ने 17 रन (2 छक्के, 1 चौका) बनाकर उनका बेहतरीन साथ निभाया, जबकि सचिन 6 रन बनाकर नाबाद रहे।

इस जीत ने सागर स्ट्राइकर इलेवन के जज़्बे और तालमेल को बखूबी दर्शाया। टीम ने खेल भावना और आत्मविश्वास का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच छोटू पी.एस.सी. रहे जिन्होंने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए 2 ओवर में 23 रन, 3 विकेट झटके।

इस टूर्नामेंट मैच के दौरान आयोजक अनस अंसारी, मोहम्मद आदिल, ADM नीतीश कुमार, सागर गुप्ता, राजीव गुप्ता, एसपी पीआरओ सीतापुर, रजत गुप्ता, शिवांश साहू, सूरज गुप्ता और सलमान सीतापुरी सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

सागर स्ट्राइकर इलेवन की यह जीत टीम के हौसले को और ऊँचाई पर ले गई है। आगामी मैचों में भी टीम से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button