सीतापुर जेल में बंद आज़म खान से परिवार ने की मुलाकात, क्यों अहम मानी जा रही यह मुलाकात….

सीतापुर कारागार में बंद वरिष्ठ सपा नेता आज़म खान से बुधवार को परिवार ने मुलाकात की जिसमे बेटे अदीब आज़म व पत्नी तंज़ीन फातिमा ने मुलाकात की, यह मुलाकात लगभग डेढ़ घंटे तक चली। यह मुलाकात एक लंबे समय के बाद हुई, पिछली मुलाकात लगभग 2 माह पूर्व दिसंबर में हुई थी, मुलाकात करने बाद बाहर निकली पत्नी तंज़ीन फातिमा और बेटे अदीब आज़म के चेहरे पर सकारात्मक भाव देखने को मिला।
जेल प्रशासन के तय नियम के अंतर्गत यह मुलाकात हुई जिसमें पहले रजिस्ट्रेशन करा कर ऑनलाइन समय लेना होता है इसके बाद ही आप अंदर जा सकते है इसी नियम का पालन करते हुए परिवार लगभग 12 बजे जेल में दाखिल हुआ और तकरीबन डेढ़ घंटे तक मुलाकात की। कारागार से बाहर निकलते समय परिवार के चेहरे के भाव बता रहे थे कि सीतापुर जेल में बंद आज़म खान और हरदोई जेल में बंद बेटे अब्दुल्लाह आज़म के शायद सुखद दिन आने वाले है और बात चीत में यह संकेत भी मिले की शायद जल्द बाहर आ सकते है आज़म खान व हरदोई जेल में बंद बेटे अब्दुल्लाह आज़म।

अकेली कोठरी में रखा गया है आज़म खान को-
कारागार से मुलाकात कर बाहर आने पर आज़म खान की पत्नी तंज़ीन फातिमा ने कहा उम्मीद है आज़म खान जल्द बाहर आएंगे सारे दुश्मन चाहे एक तरफ हो जाए पूरी दुनिया एक तरफ हो जाए लेकिन हमे अल्लाह से उम्मीद है बाकी जैसे कैदी होते है वैसे ही है लेकिन अकेले कोठरी में रखना संवैधानिक रूप से गलत है। क्योंकि हम बेगुनाह है हमने कोई गुनाह नहीं किया है न हमारे बेटे ने न आज़म खान साहब ने कोई गुनाह नहीं किया है। मीडिया से बात चीत में सांसद चंद्र शेखर रावण के सवाल पर बोली कि चंद्र शेखर जी से हमारे कोई पार्टी के सम्बंध नहीं है चन्द्र शेखर जी से हमारे घरेलू सम्बंध है।
तो वहीं समाजवादी पार्टी से कोई मदद मिल रही है इस सवाल पर थोड़ी देर चुप्पी साधने के बाद बोलीं की आप लोग तो देख ही रहें है।
आपको बता दें कि जब आज आज़म खान का परिवार मुलाकात करने आया तो समाजवादी पार्टी का कोई नेता कार्यकर्ता साथ मौजूद नहीं था।

बेटे अदीब आज़म ने क्या कुछ कहा-
अदीब आज़म ने पत्रकारों से बड़े ही मुस्कुराहट से बात करते हुए बड़े ही सकारात्मक संकेत दिये मानो आज़म खान जल्द ही बाहर आने वाले हों हालांकि की पार्टी के सवाल पर बेटे अदीब आज़म भी खामोशी इख्तियार करे रहतें है। बोले जेल तो जेल ही होती है चाहे सोने की हो या चांदी की एक अहम बात कही उन्होंने की सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं, आज़म खान साहब का स्वास्थ्य ठीक है और जेल तो जेल ही होती है आराम क्या और दिक्कत क्या, हमें न्यायालय पर भरोसा है।
आज़म खान पर करीब 9 दर्जन मुकदमें दर्ज है-
आज़म खान पर करीब 100 से ज़्यादा मुकदमें दर्ज है और इसमें बकरी चोरी, किताब चोरी, ज़मीन कब्जाने, जैसे मुकदमे हैं आज़म खान पर 2019 में एक बाद एक 84 मामले दर्ज हुए थे जिसमें ज़्यादातर मामले कोर्ट में विचाराधीन है।

इन मामलों में हुई सज़ा-
◆ में हेट स्पीच के मामले में आज़म खान को जुलाई 2023 में रामपुर कोर्ट ने 2 साल की सज़ा सुनाई थी।
◆ जनवरी 2024 में डूंगरपुर के एक मामले में आज़म खान को 5 लाख का जुर्माना और 7 साल की सजा सुनाई गई थी।
◆ तीसरा मामले में भी 10 साल कैद व 14 लाख रुपये का जुर्माना था यह मामला भी डूंगरपुर का ही दूसरा केस था।

इस मुलाकात के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि आने वाले 2027 के विधानसभा चुनावों में कुछ उलट फेर देखने को मिल सकता है। एक तरफ समाजवादी पार्टी है जिसके न कोई नेता न कार्यकर्ता आज़म खान से मुलाकात करते दिखाई दे रहे हैं और न ही पार्टी की तरफ से कोई मदद मिलने की बात कही जा रही है तो वहीं पार्टी के सवाल पर बेटे और पत्नी दोनों चुप्पी साधे हुए थे तो वहीं दूसरी तरफ हाल ही में चन्द्र शेखर आज़ाद ने सीतापुर जेल में आज़म खान से मुलाकात की थी और उससे पहले तब कांग्रेस में रहे और अब भाजपा में है आचार्य प्रमोद कृष्णन ने मुलाकात की थी और एक बार शिवपाल यादव ने भी मुलाकात की है।
2027 के उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों में ये तो साफ है दिख रहा है कि आज़म खान परिवार चुनाव लड़ेगा लेकिन किस पार्टी से परिवार चुनाव लड़ेगा यह कह पाना मुश्किल है।
————

Related Articles

Back to top button