SIR में नाम छूटे तो घबराएं नहीं, बीएलओ से भरवाएं फॉर्म-6

  • वोटर बनाने के लिए BLO के पास जमा होंगे फार्म

सीतापुर (पंच पथ न्यूज़) मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान बड़ी संख्या में ऐसे लोगों के नाम सामने आए हैं, जो पात्र होने के बावजूद वोटर लिस्ट में दर्ज नहीं हो सके। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अब इस समस्या के समाधान के लिए बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को सक्रिय भूमिका दी गई है, ताकि कोई भी योग्य नागरिक मताधिकार से वंचित न रहे।

जानकारी के मुताबिक एसआईआर प्रक्रिया में गणना प्रपत्र न मिलने या समय पर नाम दर्ज न होने के कारण कई नागरिकों का नाम मतदाता सूची से बाहर रह गया। ऐसे में अब बीएलओ के माध्यम से फॉर्म-6 भरवाकर नए मतदाताओं को सूची से जोड़ा जाएगा। इसके लिए सभी बीएलओ को आवश्यक फॉर्म उपलब्ध करा दिए गए हैं।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक बीएलओ को निर्धारित संख्या में फॉर्म-6 दिए गए हैं, जिन्हें वे अपने-अपने क्षेत्रों में पात्र नागरिकों तक पहुंचाएंगे। यदि किसी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में नहीं है, तो वह अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर फॉर्म-6 भर सकता है। सत्यापन के बाद उसका नाम मतदाता सूची में शामिल कर दिया जाएगा।

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे मतदाता सूची में अपना नाम जरूर जांच लें। यदि नाम दर्ज नहीं है, तो समय रहते बीएलओ या निर्वाचन कार्यालय से संपर्क करें, ताकि आने वाले चुनावों में मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित हो सके।

Related Articles

Back to top button