SITAPUR : किसान के परिवार से मिले अजय राय, भाजपा विधायक पर कसा तंज, बाघ के हमले से किसान की हुई थी मौत

  • अजय राय पहुंचे मृतक किसान के घर, परिवार को दिया भरोसा

(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। ज़िले के महोली कोतवाली क्षेत्र के नरनी गांव में बाघ के हमले से किसान की मौत के बाद राजनीति भी गरमा गई है। रविवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने शोकसंतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। अजय राय ने कहा कि इस कठिन समय में कांग्रेस परिवार के साथ खड़ी है और न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी।

भाजपा सरकार पर बरसे अजय राय
अजय राय ने मौके पर भाजपा सरकार पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि पिछले कई महीनों से ग्रामीण इलाकों में बाघ का आतंक है, लेकिन वन विभाग और प्रशासन सिर्फ मूकदर्शक बने हुए हैं। यदि समय रहते सुरक्षा और रोकथाम के इंतजाम किए गए होते तो आज किसान की जान नहीं जाती। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार किसानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में पूरी तरह असफल साबित हुई है।

भाजपा विधायक पर भी साधा निशाना प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा विधायक शशांक त्रिवेदी द्वारा रायफल लेकर रात में की गई कंबिंग को सिर्फ दिखावा बताया। उन्होंने कहा कि यह फोटोशूट का समय नहीं है। विधायक खुद सरकार में हैं, उन्हें दिखावे के बजाय ठोस कार्रवाई के लिए दबाव बनाना चाहिए। उन्होंने मांग की कि वन विभाग तुरंत सक्रिय होकर जल्द से जल्द बाघ को पकड़े और ग्रामीणों को राहत दिलाए।

खेतों में कॉम्बिंग करते भाजपा विधायक शशांक त्रिवेदी (यही फ़ोटो चर्चा का विषय बना हुआ है।)


घटना के बाद से दहशत में ग्रामीण
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को नरनी गांव का किसान शुभम दीक्षित खेत देखने गया था, तभी बाघ ने हमला कर दिया। हमले में किसान की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई है। रात में विधायक के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने कंबिंग तो की, लेकिन अभी तक बाघ को पकड़ने में सफलता नहीं मिल सकी है। 

Related Articles

Back to top button