
(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। शुक्रवार सीतापुर में 12 रबी उल अव्वल बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसको ले कर तैयारियां भी बड़े ज़ोर शोर से की हैं। शहर को दुल्हन की तरीके से सजा दिया गया है। पुराना शहर लाइटों से जगमगा उठा है। जगह जगह झंडों और झालरों से घरों से ले कर सड़क तक को सजा दिया गया है। तस्वीरों में देखें तैयारियां


जगह जगह झण्डों की दुकानें सजी हुई हैं अकीदतमंद झण्डे खरीद रहे हैं और उसे अपने घरों पर लगा कर खुशी का इज़हार कर रहे हैं।


जगह जगह गली मोहल्लों में गेट बनाए गए हैं अंजुमनों के इस्तक़बाल के लिए हर मोहल्ले में तैयारियां की गई हैं दर्जनों जगह मिठाई शीर खीर शर्बत और अन्य पकवानों के बाटने का भी इंतेज़ाम किया गया है।


इस मौके पर मेले की भी दुकाने सज गई हैं जिसमें कई तरह की दुकानें लगी हुई हैं जिनमें खाने पीने से ले कर तमाम चीज़ों की दुकानें सजी हुई हैं। जिनको देखने के लिए भारी तादात में भीड़ उमड़ेगी। देखें तस्वीरें।