- सिटी मजिस्ट्रेट ने परखीं ज़मीनी हक़ीक़त
सीतापुर (पंच पथ न्यूज़)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीतापुर में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सूची का वाचन कराया जा रहा है। इसी क्रम में 6 जनवरी 2026 को सभी बूथों पर निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन किया गया था।
रविवार 11 जनवरी 2026 को विशेष कार्यक्रम के दौरान सभी मतदेय स्थलों पर बीएलओ द्वारा मतदाताओं के समक्ष निर्वाचक नामावली पढ़कर सुनाई गई। इस दौरान बीएलओ, सुपरवाइज़र एवं पदाभिहीत अधिकारी उपस्थित रहे, ताकि मतदाता सूची की पारदर्शिता बनी रहे और नाम जोड़ने, हटाने अथवा संशोधन की प्रक्रिया सुचारु रूप से हो सके।
नगर मजिस्ट्रेट मीनाक्षी पांडेय ने प्राथमिक विद्यालय इस्माइलपुर, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, राजा रघुबर दयाल इंटर कॉलेज, जफर गर्ल्स मेमोरियल इंटर कॉलेज, मिशन गर्ल्स जूनियर हाईस्कूल एवं आर्यकन्या इंटर कॉलेज के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीएलओ द्वारा निर्वाचक नामावली पढ़कर सुनाई गई। नगर मजिस्ट्रेट ने फार्म-6 को लेकर निर्देश दिए कि नए मतदाताओं के चिन्हीकरण में सावधानी बरती जाए तथा फार्म-6 में रिश्तेदार का ईपिक नंबर, मोबाइल नंबर और पिनकोड का उल्लेख अनिवार्य रूप से किया जाए। साथ ही सभी बूथों को सुबह 10.00 बजे से अपराह्न 4.00 बजे तक खुले रखने के निर्देश दिए गए।
हालांकि रविवार को प्राथमिक विद्यालय तरीनपुर में मतदाता सूची का वाचन तो चल रहा था, लेकिन नाम संशोधन के लिए आवश्यक फार्म उपलब्ध नहीं पाए गए। मौके पर मौजूद बीएलओ ने मतदाताओं को बताया कि उनके पास संशोधन फार्म नहीं हैं और इसके लिए सुपरवाइज़र से संपर्क करने को कहा गया। इस स्थिति के कारण कुछ मतदाताओं को असुविधा का सामना करना पड़ा।
प्रशासन की ओर से मतदाताओं से अपील की गई है कि वे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में सक्रिय भागीदारी करें, जबकि यह भी अपेक्षा की जा रही है कि सभी बूथों पर आवश्यक फार्म और सुविधाएं समय से उपलब्ध कराई जाएं, ताकि किसी भी मतदाता को परेशानी न हो और मतदाता सूची त्रुटिरहित बनाई जा सके।



